Taking Stock: तेजड़ियों ने दलाल स्टीट पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली। एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी के बीच बेंचमार्क इंडेक्सेस ने 3 दिसंबर को लगातार तीसरे सत्र में बढ़त हासिल की। इसके साथ ही निफ्टी 24,450 के ऊपर पहुंच गया। सकारात्मक वैश्विक बाजारों के बीच भारतीय इंडेक्सेस बढ़त के साथ खुले। मीडिया और पीएसयू बैंकों के नेतृत्व में खरीदारी बढ़ने से निफ्टी और सेंसेक्स क्रमशः 24,500 और 81,000 तक पहुंच गये। आज बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 597.67 अंक या 0.74 प्रतिशत ऊपर 80,845.75 पर बंद हुआ। निफ्टी 181.10 अंक या 0.75 प्रतिशत ऊपर 24,457.15 पर बंद हुआ।
