Market outlook: चौतरफा खरीदारी के दम पर भारतीय बाजार आज अच्छी तेजी लेकर बंद हुए हैं। निफ्टी आज 17200 की बड़ी बाधा को पार करते हुए 17300 के ऊपर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में Sensex 1031.43 अंक यानी 1.78 फीसदी की बढ़त लेकर 58991.52 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 279.10 अंक यानी 1.63 फीसदी की बढ़त के साथ 17359.80 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में करीब 2322 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। वहीं, 1145 शेयरों में गिरावट रही। जबकि 108 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ। दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोलो शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुए हैं।
डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज बढ़त के साथ बंद हुआ है।डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की मजबूती के साथ 82.33 के मुकाबले 82.18 के स्तर पर बंद हुआ है।
साप्ताहिक आधार पर देखें तो निफ्टी-सेंसेक्स 2.5 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए हैं। लेकिन मार्च महीने में इनकी चाल सपाट रही है। वहीं, मार्च 2023 तिमाही में सेंसेक्स में 3 फीसदी की और निफ्टी में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, वित्त वर्ष 2023 में सेंसेक्स में 0.72 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। जबकि, निफ्टी में 0.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स आज निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे हैं। जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, अदानी पोर्ट्स, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।
आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। आईटी इंडेक्स में 2.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। जबकि ऑटो, बैंक, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, रियल्टी और तेल एवं गैस में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
जानिए 3 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
एलकेपी सिक्योरिटीज के रुपक डे का कहना है कि आज बाजार की लगाम बुल्स के हाथ में रही और निफ्टी आज 17250 के स्तर पर स्थित अपने अहम रजिस्टेंस के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। डेली चार्ट पर निफ्टी अपने हाल के कंसोलीडेशन के ऊपर मूव कर गया है। ये बाजार में तेजी की बढ़ती उम्मीद का संकेत है। मोमेंटम ऑसिलेटर RSI ने बुलिश क्रॉसओवर में प्रवेश कर लिया है। जब तक निफ्टी 17200 से ऊपर टिका रहता है, तब तक ट्रेंड मजबूत रहने की संभावना है। अब निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेस 17500-17600 पर नजर आ रहा है।
कोटक सिक्योरिटीज को श्रीकांत चौहान का कहना है कि इस हफ्ते ग्लोबल और घरेलू दोनों बाजार मजबूती के साथ बंद हुए हैं। अब बाजार की नजर दुनिया के तमाम देशों के महंगाई आंकड़ों और इन पर केंद्रीय बैंकों के रिएक्शन पर लगी रहेगी। घरेलू बाजार की नजर अगले हफ्ते के आरबीआई पॉलिसी मीट पर रहेगी। इसके अलावा अगले हफ्ते से बाजार का फोकस वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजों पर भी बढ़ने लगेगा।
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी 20-day moving average (17214) के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है ये एक पॉजिटव संकेत है। इसके अलावा डेली मोमेंटम ऑसिलेटर भी पॉजिटिव क्रॉसओवर दे रहा है। ऐसे में प्राइस और मोमेंटम दोनों इंडिकेटर पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं। अब निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 17480 –17500 पर दिख रहा है। अप्रैल महीने में निफ्टी में फिर से तेजी आने की उम्मीद है जिसमें आईटी, एनर्जी, मेटल, कैपिटल गुड्स और पीएसयू बैंक का अहम योगदान होगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।