Market outlook: चौतरफा खरीदारी के दम पर भारतीय बाजार आज अच्छी तेजी लेकर बंद हुए हैं। निफ्टी आज 17200 की बड़ी बाधा को पार करते हुए 17300 के ऊपर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में Sensex 1031.43 अंक यानी 1.78 फीसदी की बढ़त लेकर 58991.52 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 279.10 अंक यानी 1.63 फीसदी की बढ़त के साथ 17359.80 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में करीब 2322 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। वहीं, 1145 शेयरों में गिरावट रही। जबकि 108 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ। दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोलो शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुए हैं।