Taking Stock: जानिए कैसा रहेगा आज मार्केट का मिजाज, बिकवाली होगी या तेजी के साथ खुलेगा बाजार

निफ्टी पर हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बिकवाली का काफी दबाव दिखा। आज फार्मा इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स निचले स्तर पर बंद हुए। मेटल और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली

अपडेटेड Oct 04, 2022 पर 12:04 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी के 16,800 के नीचे जाने पर इंडेक्स 16,600/16,300 के स्तर तक लुढ़क सकता। वहीं ऊपर की तरफ बढ़ने पर निफ्टी में 17,000/17,200 पर रेजिस्टेंस नजर आ रहा है

पिछले सत्र (शुक्रवार) में एक स्मार्ट रिबाउंड के बाद बाजार एक बार फिर 3 अक्टूबर को बिकवाली के दबाव में आ गया। कमजोर ग्लोबल रुझानों और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर्स में बिकवाली के बीच निफ्टी 16,900 से नीचे के साथ भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स एक नकारात्मक नोट पर बंद हुआ। आज मार्केट क्लोज पर सेंसेक्स 638.11 अंक या 1.11% गिरकर 56,788.81 पर बंद हुआ। निफ्टी 207 अंक या 1.21% नीचे 16,887.30 पर बंद हुआ।

Outlook for October 4

Religare Broking के अजीत मिश्रा का मंगलवार के लिए बाजार पर नजरिया


कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते आज बाजार ने सप्ताह की शुरुआत कमजोर नोट पर की। इसमें एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। सपाट शुरुआत के बाद, निफ्टी धीरे-धीरे नीचे की ओर गिरता गया। बाजार होने के समय निफ्टी दिन के निचले स्तर के आसपास 16,887 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी पर बिकवाली का काफी दबाव दिखा। आज फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स निचले स्तर पर बंद हुए। इसमें मेटल और पीएसयू बैंकिंग के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही।

अजीत मिश्रा ने कहा कि ग्लोबल इंडेक्सेस विशेष रूप से अमेरिका में दबाव, सेंटीमेंट्स को कमजोर कर रहा है। हमें लगता है कि किसी बड़े घरेलू ट्रिगर के अभाव में ऐसी स्थिति बनी रहेगी। निफ्टी में 16,800 के नीचे गिरावट आने से निफ्टी में बिकवाली तेज हो सकती है। इसलिए निवेशकों को बाजार में हल्की पोजीशन लेनी चाहिए। उन्हें बाजार में डिफेंसिव रवैया अपनाना चाहिए। फार्मा और एफएमसीजी के चुनिंदा स्टॉक्स में खरीदारी कर सकते हैं।

Tejas Network के CEO संजय नायक ने कहा - 5G लॉन्च से घरेलू टेलीकॉम इक्विपमेंट कंपनियों को होगा बड़ा फायदा

LKP Securities के रूपक डे का मंगलवार के लिए बाजार पर नजरिया

डेली चार्ट पर बेंचमार्क निफ्टी ने डार्क क्लाउड कवर फॉर्मेशन बनाया है, जो एक बेयरिश रिवर्सल का संकेत देता है। इसके अलावा इंडेक्स 200DMA से नीचे आ गया है जो एक बार फिर से बेयरिश सेट अप दर्शा रहा है। इसका RSI भी बेयरिश क्रॉसओवर में है। ये अब ओवरसोल्ड जोन की ओर फिसल रहा है।

रूपक डे ने कहा कि नीचे की तरफ इंडेक्स में 16,800 पर सपोर्ट है। इसका मतलब ये है कि 16,800 के नीचे एक निर्णायक गिरावट निफ्टी को और नीचे ले जा सकती है। ऐसी सूरत में निफ्टी 16,600/16,300 तक लुढ़क सकता। वहीं ऊपर की तरफ बढ़ने पर निफ्टी में 17,000/17,200 पर रेजिस्टेंस दिखाई दे रहा है जहां ये अटकता हुआ नजर आ सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 03, 2022 5:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।