Tejas Network के CEO संजय नायक ने कहा - 5G लॉन्च से घरेलू टेलीकॉम इक्विपमेंट कंपनियों को होगा बड़ा फायदा

रिलायंस Jio दिवाली तक चुनिंदा शहरों में 5G लॉन्च करेगी जबकि 5G लॉन्च से घरेलू टेलीकॉम इक्विपमेंट कंपनियों को बड़े-बड़े ऑर्डर मिलने की संभावना है

अपडेटेड Oct 03, 2022 पर 4:30 PM
Story continues below Advertisement
Tejas Network के CEO संजय नायक ने कहा कि हमें सरकारी कंपनियों से भी बड़े-बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है और फिलहाल कंपनी की ऑर्डर बुक काफी मजबूत है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    देश के 8 शहरों में 5G सर्विस शुरू हुई है। भारती एयरटेल ने देश में 5G सर्विस लॉन्च कर दी है। दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बंगलुरू जैसे 8 शहरों में सर्विस शुरू कर दी है जबकि रिलायंस जियो दिवाली तक चुनिंदा शहरों में 5G लॉन्च करेगी। 5G लॉन्च से घरेलू टेलीकॉम इक्विपमेंट कंपनियों को बड़े-बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।

    तेजस नेटवर्क (Tejas Network) के CEO संजय नायक ने सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा से बातचीत की। हमसे खास बातचीत में उन्होंने कहा कि इससे घरेलू टेलीकॉम इक्विपमेंट कंपनियों को बड़ा फायदा होगा। उन्होंने कहा कि देश में 5G लॉन्च होने के चलते इससे संबंधित उपकरण बनाने वाली कंपनियों ने भी अपनी तैयारी की थी। उन्होंने कहा कि अब 5G उपकरण बनाने वाली कंपनियां पूरी तरह से तैयार हैं।

    संजय नायक ने कहा कि इस नई सर्विस के आने से घरेलू कंपनियों के लिए एक बहुत बड़ा मौका बना है। हमारी कंपनी ने DLI (Design Linked Incentive) स्कीम के लिए भी आवेदन किया है।


    इस समय कंपनी के पास ऑर्डर का क्या स्टेटस है इस पर बोलते हुए नायक ने कहा कि कंपनी के पास ऑर्डर की कोई कमी नहीं है। फिलहाल भी कंपनी की ऑर्डर बुक काफी मजबूत है। इसके आगे हमें सरकारी कंपनियों से भी बड़े-बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।

    बाजार में आज दायरे में कारोबार, आशीष बहेती से जानें मुनाफा देने वाले 3 दमदार कॉल्स और एक सस्ता ऑप्शन

    आज यानी 3 अक्टूबर 2022 को बाजार बंद होने के समय एनएसई पर तेजस नटवर्क का शेयर 1.39 प्रतिशत या 9.4 रुपये चढ़कर 683.35 के स्तर पर कारोबार करते हुआ बंद हुआकर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 699.30 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 360.60 रुपये रहा है। आज इंट्राडे में कंपनी के शेयर ने अपना 52 वीक हाई को छुआ और इसका इंट्राडे लो लेवल 677.30 रुपये रहा।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

    (डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Oct 03, 2022 4:23 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।