बाजार में आज दायरे में कारोबार, आशीष बहेती से जानें मुनाफा देने वाले 3 दमदार कॉल्स और एक सस्ता ऑप्शन

कोल इंडिया की अक्टूबर सीरीज के एक्सपायरी वाली कॉल में आशीष बहेती ने जोरदार कमाई वाल सस्ता ऑप्शन सुझाया

अपडेटेड Oct 03, 2022 पर 2:25 PM
Story continues below Advertisement
NAV Investment Research के आशीष बहेती ने 16900 के स्टॉपलॉस के साथ निफ्टी में लॉन्ग पोजीशन बनाने की राय दी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    भारतीय बाजारों में आज एक दायरे में कारोबार होता दिख रहा है। निफ्टी एक बार फिर 17000 के ऊपर निकलने में कामयाब रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में कॉल राइटर्स का पलड़ा भारी दिख रहा है। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट NAV Investment Research के आशीष बहेती हैं। आशीष ने आज निफ्टी पर राय दी। इसके साथ ही अपने शानदार कॉल्स और एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया।

    NAV Investment Research के आशीष बहेती की निफ्टी पर राय

    आशीष बहेती ने आज बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी पर हमारी बुलिश राय है। हमें लगता है कि तेजी आने पर इसमें ऊपर के स्तर देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 16900 पर स्टॉपलॉस लगाकर लॉन्ग पोजीशन बनाई जा सकती है। इसमें 17300 के स्तर देखने को मिल सकते हैं। वहीं इसके 16900 के स्तर के नीचे जाने पर इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है।


    आशीष बहेती के शानदार ट्रेड्स

    Divis Lab Oct Fut : खरीदें-3786 रुपये, लक्ष्य-3880 रुपये, स्टॉपलॉस-3730 रुपये

    Astral Oct Fut : खरीदें-2244 रुपये, लक्ष्य-2300 से 2350 रुपये, स्टॉपलॉस-2200 रुपये

    Apollo Hospitals Oct Fut : खरीदें-4437 रुपये, लक्ष्य-4520 रुपये, स्टॉपलॉस-4390 रुपये

    Hot Stocks: शार्ट टर्म में Granules India और DLF में मिल सकता है 7% का रिटर्न, जानें कमाई की रणनीति

    आज का सस्ता ऑप्शन जो दिलाएगा तगड़ा मुनाफा: Coal India

    आज सस्ता ऑप्शन बताते हुए आशीष बहेती ने कहा कि उन्होंने सस्ता ऑप्शन के आज सरकारी कंपनी का स्टॉक चुना है। कोल इंडिया के स्टॉक पर उन्होंने दांव लगाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कोल इंडिया की अक्टूबर की एक्सपायरी वाली 225 के स्ट्राइक वाली कॉल 4 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें 6 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 3 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Oct 03, 2022 2:25 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।