हफ्ते के पहले कारोबारी दिन खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगाड़ा। निफ्टी, सेंसेक्स और निफ्टी बैंक करीब आधा परसेंट टूटे। लेकिन शुरुआती गिरावट से मिडकैप में रिकवरी देखने को मिली। ये इंडेक्स हरे निशान में आ गया। फार्मा शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा। निफ्टी फार्मा इंडेक्स में लगातार पांचवें दिन रौनक नजर आ रही है। वहीं विंडफॉल टैक्स घटने से ONGC ने 5 परसेंट की छलांग लगाई। डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी हटने से INDIAN OIL का शेयर भी दौड़ा।
आज के लिए Angel One के समीत चव्हाण ने दो स्टॉक्स में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इन दोनों में खरीदारी करने से अगले 2 से 3 हफ्तों में 5 से 7 प्रतिशत के रिटर्न कमाने को मिल सकते हैं।
Granules India: Buy | LTP: Rs 345.35 | Stop-Loss: Rs 325 | Target: Rs 370 | Return: 7 percent
पिछले दो-तीन कारोबारी सत्रों से पूरा फार्मा सेक्टर अच्छे रुझान दिखा रहा है। 30 सितंबर को जबरदस्त उछाल के साथ, यह स्टॉक पिछले हफ्ते इस सेक्टर में रैंक आउटपरफॉर्मर रहा था। स्टॉक कुछ समय के लिए एक कंसोलिडेशन फेज में था। इसमें पिछले कारोबारी सत्र में बड़े पैमाने पर वॉल्यूम के साथ निर्णायक ब्रेकआउट देखने को मिला है।
Angel One के समीत चव्हाण ने कहा कि इसका वीकली चार्ट स्ट्रक्चर अब बेहद उम्मीद भरा लग रहा है। हम इसमें निकट अवधि में 370 रुपये के लक्ष्य के लिए 343-340 रुपये की रेंज में खरीदारी करने की सलाह देते हैं। हालांकि ट्रेडर्स को 325 रुपये पर स्टॉप-लॉस लगाना चाहिए।
DLF: Buy | LTP: Rs 356.7 | Stop-Loss: Rs 346.5 | Target: Rs 374 | Return: 5 percent
बाजार में हालिया करेक्शन के दौरान पूरे रियल्टी सेक्टर में कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया है। यह हाई बीटा काउंटर होने के कारण इतने कम समय में ये लगभग 15 प्रतिशत फिसल गया। अब यह अपने 345 रुपये पर मौजूद अहम सपोर्ट के क्लस्टर तक पहुंच गया है।
वहीं 30 सितंबर को तीन दिनों के छोटे कारोबारी वाल्यूम से एक छोटा ब्रेकआउट दिखाते हुए इसके भाव में तेजी से उछाल देखने को मिली। अगर हम वॉल्यूम एक्शन को देखें तो रोज से इसमें औसत वॉल्यूम से ज्यादा था।
समीत चव्हाण ने कहा कि मोमेंटम ऑसिलेटर्स के पॉजिटिव रुख को देखते हुए ट्रेडर्स को निकट अवधि में 374 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही इसमें 346.50 रुपये पर सख्त स्टॉप-लॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )