Taking stock: बाजार में लगातार चौथे दिन रही तेजी, जानिए 6 अप्रैल को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Taking stock:निफ्टी के टॉप गेनर्स में लार्सन एंड टुब्रो, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और एचडीएफसी शामिल हैं। जबकि आयशर मोटर्स, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, अदानी एंटरप्राइजेज और एनटीपीसी आज के टॉप लूजर रहे। अगल-अलग सेक्टर्स की बात करें तो कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स 1-2 फीसदी चढ़े हैं। जबकि ऑटो, एनर्जी और पीएसयू बैंकों में बिकवाली देखी गई है

अपडेटेड Apr 05, 2023 पर 8:47 PM
Story continues below Advertisement
बाजार में हमें अच्छी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है। अभी और शॉर्ट कवरिंग की संभावना बाकी है। लेकिन बाजार को इस समय संस्थागत निवेशकों की और से होने वाली नई खरीदारी की जरूरत है

Taking stock:आज यानी 5 अप्रैल को बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली। कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में आई तेजी के दम पर सेंसेक्स-निफ्टी आज शानदार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 582.87 अंक यानी 0.99 फीसदी की बढ़त के साथ 59689.31 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 159 अंक यानी 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 17557 के स्तर पर बंद हुआ है। बाजार की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई थी। लेकिन कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ ही इसमें तेजी आती गई। सेंसेक्स आज इंट्रा डे में 60000 के बहुत करीब पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 17550 के ऊपर भी जाता दिखा।

निफ्टी के गेनर-लूजर

आज के निफ्टी के टॉप गेनर्स में लार्सन एंड टुब्रो, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और एचडीएफसी शामिल हैं। जबकि आयशर मोटर्स, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, अदानी एंटरप्राइजेज और एनटीपीसी आज के टॉप लूजर रहे। अगल-अलग सेक्टर्स की बात करें तो कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स 1-2 फीसदी चढ़े हैं। जबकि ऑटो, एनर्जी और पीएसयू बैंकों में बिकवाली देखी गई है। आज के कारोबार में बीएसी का मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) कल ब्याज दरों पर अपने फैसले की घोषणा करने जा रही है। अब बाजार की नजर इस पर लगी हुई है।


6 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि टेक्निकल नजरिए से देखें तो एक ठोस शुरुआत के बाद बाजार ने पूरे दिन अपनी तेजी बनाए रखी। लंबे समय बाद पहली बार निफ्टी 200-डे एसएमए स्तर के ऊपर बंद हुआ और दैनिक चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया ये दोनों ही आमतौर पर पॉजिटिव संकेत माने जाते हैं। हालांकि हमारा मानना है कि बाजार का शॉर्ट टर्म स्ट्रक्चर मजबूत है लेकिन बाजार की थोड़ी ओवरबॉट स्थिति को देखते हुए ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। अब निफ्टी-सेंसेक्स के लिए 17600-17650/60000-60100 पर रजिस्टेस दिख रहा है। वहीं, नीचे की तरफ इनके लिए 17450-17400/59400-59200 पर सपोर्ट दिख रहा है। अगर 17400/59200 का लेवल टूटता है तो फिर और कमजोरी आ सकती है।

RBI क्या 6 अप्रैल को रेपो रेट बढ़ाकर लंबा ब्रेक लेगा, जानिए क्या कर सकता है रिजर्व बैंक

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के प्रवेश गौर का कहना है कि 2023 में पहली बार बाजार में लगातार चार कारोबारी सत्रों की तेजी देखने को मिली है। फाइनेंशियल सेक्टर के दिग्गजों और आईटीसी की अगुवाई में सेंसेक्स और निफ्टी अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुए हैं। निफ्टी तेजी दिखा रहा है और 17500 के ऊपर बंद हुआ है। अब हम 17770 की तरफ शॉर्ट कवरिंग की उम्मीद कर सकते हैं। नीचे की तरफ इसके लिए 17300 और 17220 अहम सपोर्ट लेवल हैं।

बैंक निफ्टी भी मजबूती दिखा रहा है। अब 41250 इसका तत्काल लक्ष्य है। 41250 से ऊपर जाने पर हम 41666 की ओर रैली की उम्मीद कर सकते हैं। जबकि नीचे की ओर 40400 और 40200 के स्तरों पर इसके लिए अहम सपोर्ट है।

बाजार में हमें अच्छी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है। अभी और शॉर्ट कवरिंग की संभावना बाकी है। लेकिन बाजार को इस समय संस्थागत निवेशकों की और से होने वाली नई खरीदारी की जरूरत है। शॉर्ट टर्म में आरबीआई की नीति, मैक्रोइकोनॉमिक डेटा और चौथी तिमाही के नतीजे जैसी प्रमुख घटनाएं यहां से बाजार की दिशा तय करेंगी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Rakesh Patil

Rakesh Patil

First Published: Apr 05, 2023 5:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।