Credit Cards

Taking Stocks: बाजार में लगातार चौथे दिन दिखी मुनाफावसूली, 25 जुलाई को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

निफ्टी पर राय देते हुए प्रोग्रेसिव शेयर्स के आदित्य गग्गर ने कहा कि इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। बुल्स और बेयर्स के बीच ये पैटर्न अनिश्चितता का संकेत देता है। इंडेक्स में 24,560 के लेवल को तत्काल रेजिस्टेंस देखने को मिल रहा है। जबकि इसमें 24,200 के स्तर एक अहम सपोर्ट बना रहेगा

अपडेटेड Jul 24, 2024 पर 9:23 PM
Story continues below Advertisement
शेयरखान के जतिन गेडिया ने कहा कि बैंक निफ्टी में 51800-51700 के आसपास उछाल पर बिकवाली करनी चाहिए। गिरावट में ये 50600 के लेवल तक लुढ़क सकता है

Taking Stocks: शेयर बाजार में आज 24 जुलाई को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स लगातार चौथे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी 24,450 से नीचे रहा। सेंसेक्स 200 अंक नीचे नजर आया। लेकिन मिड, स्मॉलकैप की चमक बरकरार रही। बाजार के अंत में सेंसेक्स 280.16 अंक या 0.35 प्रतिशत गिरकर 80,148.88 पर बंद हुआ। निफ्टी 65.50 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 24,413.50 पर बंद हुआ। निफ्टी में टॉप लूजर्स शेयरों में बजाज फिनसर्व, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा कंज्यूमर और एक्सिस बैंक के स्टॉक्स शामिल रहे। जबकि टॉप गेनर्स शेयरों में एचडीएफसी लाइफ, टेक महिंद्रा, बीपीसीएल, एनटीपीसी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के स्टॉक्स शामिल रहे।

सेक्टोरल मोर्चे पर हेल्थ केयर, ऑयल एंड गैस, मीडिया, टेलीकॉम और पावर इंडेक्सेस में 1-2 प्रतिशत की बढ़त रही। जबकि एफएमसीजी और बैंक इंडेक्स 0.5-1 प्रतिशत नीचे नजर आये। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.6 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 प्रतिशत ऊपर नजर आये।

गिरते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, बजट के अगले दिन अलग-अलग सेक्टर से स्टॉक लेने से होगी तगड़ी कमाई


25 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कल के लिए निफ्टी पर नजरिया

आदित्य गग्गर ने कहा कि बाजारों में मिला-जुला रुझान देखने को मिला। जहां मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट में सुबह की बढ़त को बढ़ते हुए देखा गया। जबकि बैंक निफ्टी में शामिल शेयरों में गिरावट के चलते निफ्टी में 65.55 अंकों का नुकसान हुआ और ये गिरकर 24,413.50 पर बंद हुआ।

एनर्जी सेक्टर के बाद मीडिया इंडेंक्स में सबसे अधिक बढ़त रही। जबकि एफएमसीजी क्षेत्र में मुनाफावसूली के कारण गिरावट देखी गई।

आदित्य ने आगे कहा कि डेली चार्ट पर, इंडेक्स ने एक स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। ये पैटर्न बुल्स और बेयर्स के बीच अनिश्चितता का संकेत देता है। इंडेक्स में 24,200 के स्तर एक अहम सपोर्ट बना रहेगा। जबकि 24,560 के लेवल को तत्काल रेजिस्टेंस देखने को मिल रहा है।

सिर्फ 2 दिनों में एक एक्सपर्ट ने कमाया 5% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने इन 3 स्टॉक्स पर खेला दांव

शेयरखान के जतिन गेडिया का 25 जुलाई के लिए बाजार पर नजरिया

जतिन गेडिया ने कहा कि निफ्टी सकारात्मक रुख के साथ खुला और उसके बाद दिन भर मजबूत होकर 65 अंक की गिरावट पर कमजोर रुख के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी ने पिछले कारोबारी सत्र की सीमा के भीतर कारोबार किया। इसमें 24480 - 24520 की रेंज में मौजूद प्रमुख आवरली मूविंग एवरेज पर इंट्राडे पुलबैक नाकामयाब रहा। इसके बाद निफ्टी का रुझान 24800 - 23800 के बीच रेंजबाउंड मूव में बदल गया।

डेली मोमेंटम इंडिकेटर में बिकवाली का संकेत होता है। इस प्रकार आदर्श रणनीति रेजिस्टेंस जोन 24500 - 24550 के आसपास उछाल में बिकवाली करने की होगी। वहीं इसमें गिरावट आने पर इसमें शॉर्ट टर्म में नीचे की तरफ 24200 - 24000 के स्तर देखने को मिल सकते हैं।

जतिन ने कहा कि बैंक निफ्टी में बिकवाली का दबाव देखा गया। हाल की गिरावट में इसमें प्रमुख भूमिका निभाई है। हमें उम्मीद है कि इसमे आगे भी कमजोरी जारी रहेगी। बैंक निफ्टी में कारोबार करने के लिए 51800-51700 के आसपास उछाल पर बिकवाली आदर्श रणनीति होनी चाहिए। गिरावट आने पर ये 50600 के लेवल तक फिसल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।