Credit Cards

गिरते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, बजट के अगले दिन अलग-अलग सेक्टर से स्टॉक लेने से होगी तगड़ी कमाई

ONGC के स्टॉक में Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 325 के स्ट्राइक वाली कॉल 10.50 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 16 से 20 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 6.5 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Jul 24, 2024 पर 1:30 PM
Story continues below Advertisement
Kajaria Ceramics पर मार्केट एक्सपर्ट संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 1454 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बजट के अगले दिन बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी 24350 के करीब पहुंचा। HUL, रिलायंस, ICICI BANK और HDFC बैंक ने बाजार पर दबाव बनाया। बैंक निफ्टी भी नरम कारोबार करता दिखा। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में जोरदार तेजी जारी रही। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में प्रशांत सावंत ने ओएनजीसी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने मैक्स फाइनेंशियल पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए टेक महिंद्रा पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने कजारिया सेरामिक्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

    चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः ONGC

    Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने ONGC स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 325 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 10.50 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 16 से 20 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 6.5 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Max Financial


    Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने ने Max Financial पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Max Financial में 1059 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1085 से 1140 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1038 रुपये पर लगाएं।

    Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Tech Mahindra

    prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने Tech Mahindra पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Tech Mahindra में 1512 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1530 से 1540 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1500 रुपये पर लगाएं।

    चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Kajaria Ceramics

    मार्केट एक्सपर्ट संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से Kajaria Ceramics का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Kajaria Ceramics के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1454 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 1700 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।