Credit Cards

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- DCM SHRIRAM पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया। Q1 में मुनाफा सालाना आधार पर 56.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 100.3 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA 166.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 247.7 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 2,937.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,073 करोड़ रुपये रही

अपडेटेड Jul 24, 2024 पर 11:02 AM
Story continues below Advertisement
BAJEL PROJECTS पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी को पावर ग्रिड से 586.28 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है

Top 20 Stocks Today- निफ्टी की तीन कंपनियां एक्सिस बैंक, L&T और SBI LIFE आज पहली तिमाही के लिए अपने नतीजे पेश करेंगी। पहली तिमाही के नतीजे FEDERAL BANK, IGL, JSPL समेत वायदा की 7 कंपनियों भी आज पेश करेंगी। इन कंपनियों के रिजल्ट्स का बाजार को इंतजार रहेगा। इन कंपनियों के शेयरों में आज एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए DCM SHRIRAM और BAJEL PROJECTS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) DR REDDYS LABORATORIES (Green)

शेयर स्प्लिट पर 27 जुलाई को कंपनी का बोर्ड बैठक करेगा


2) VEDANTA (Green)

दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर 26 जुलाई को बोर्ड विचार करेगा

3) SONA BLW PRECISION FORGINGS (Green)

इक्विटी के जरिए फंड जुटाने पर बोर्ड आज बैठक में चर्चा करेगा

4) SOUTH INDIAN BANK (Green)

फंड जुटाने के प्रस्ताव पर बोर्ड 30 जुलाई को बैठक करेगा। प्रेफरेंशियल या QIP के जरिए फंड जुटाने की कंपनी की योजना है

5) DCM SHRIRAM (Green)

सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 56.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 100.3 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 2,937.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,073 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 166.1 करोड़ रुपये से बढ़कर `247.7 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 5.7% से बढ़कर 8% रही

6) THYROCARE TECHNOLOGIES (Green)

सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 17.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 23.9 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 134.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 156.9 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 34.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 42.7 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 25.7% से बढ़कर 27.2% रही

7) BROOKEFIELD INDIA REAL ESTATE TRUST (Green)

बजट के ऐलान के मुताबिक 12 महीने से ज्यादा REITs में होल्डिंग लंबी अवधि का निवेश माना जाएगा। पहले REITs में 36 महीने की होल्डिंग को लंबी अवधि का निवेश माना जाता था

8) EMBASSY OFFICE PARKS REIT (Green)

बजट के ऐलान के मुताबिक 12 महीने से ज्यादा REITs में होल्डिंग लंबी अवधि का निवेश माना जाएगा। पहले REITs में 36 महीने की होल्डिंग को लंबी अवधि का निवेश माना जाता था

9) MINDSPACE BUSINESS PARKS REIT (Green)

बजट के ऐलान के मुताबिक 12 महीने से ज्यादा REITs में होल्डिंग लंबी अवधि का निवेश माना जाएगा। पहले REITs में 36 महीने की होल्डिंग को लंबी अवधि का निवेश माना जाता था

10) NEXUS SELECT TRUST (Green)

बजट के ऐलान के मुताबिक 12 महीने से ज्यादा REITs में होल्डिंग लंबी अवधि का निवेश माना जाएगा। पहले REITs में 36 महीने की होल्डिंग को लंबी अवधि का निवेश माना जाता था

निफ्टी ऊपर की ओर 24608 के पार हुआ तो 24656-24703 के लेवल संभव हैं - वीरेंद्र कुमार

नीरज वाजपेयी की टीम

1- Parag Milk (Green)

सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 21.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 27.3 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 749.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 757.9 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 42.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 55.8 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 5.6% से बढ़कर 7.4% रही

2- Titagarh Rail (Green)

इटली के लिए ट्रैक्शन कन्वर्टर्स की पहली खेप का एक्सपोर्ट हुआ। Titagarh Firema SPA डील के तहत पहला शिपमेंट भेजा। Titagarh Firema SPA डील 7.18 Mn यूरो की है

3- AMARA RAJA (Green)

सरकार ने बजट में 25 क्रिटिकल मिनरल्स पर कस्टम ड्यूटी घटाई

4- EXIDE (Green)

सरकार ने बजट में 25 क्रिटिकल मिनरल्स पर कस्टम ड्यूटी घटाई

5- JTL INDUSTRIES (Green)

QIP के जरिए कई बड़े फंड हाउस ने कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई

6-BAJEL PROJECTS (Green)

कंपनी को पावर ग्रिड से 586.28 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है

7) DIXON TECH (RED)

बजट के ऐलानों से शेयर पर दबाव दिख सकता है

8) BAJAJ FINANCE (RED)

कंपनी का पहली तिमाही में परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहने से शेयर पर दबाव दिख सकता है

9) SENCO (GREEN)

बजट के ऐलानों से शेयर में मोमेंटम दिख सकता है

10) TEJAS NETWORKS (GREEN)

बजट के ऐलानों से शेयर में मोमेंटम दिख सकता है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।