Market Views: 03 अक्टूबर को कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। निफ्टी बैंक इंडेक्स लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद हुआ। अक्टूबर के पहले हफ्ते में वीकली आधार पर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। ऐसे में बाजार की आगे की चाल और डीएसपी निफ्टी 500 फ्लेक्सीकैप क्वालिटी 30 इंडेक्स फंड के बारे में विस्तार से बातचीत करते हुए डीएसपी म्यूचुअल फंड के Head Passive Investments & Products अनिल घेलानी (Anil Ghelani) ने कहा कि GST रिफॉर्म्स से कॉरपोरेट अर्निंग्स बढ़ने की संभावना है। US में रेट कट होने पर FPI/ FII भारत आएंगे। बाजार में अनिश्चितता को लेकर टेंशन जारी है। बाजार को अभी भी इवेंट रिस्क का डर है। टैरिफ और युद्ध को लेकर खतरा बरकरार है।
उन्होंने आगे कहा कि कंजम्पशन लेड स्टोरी टिकी रहेगी । GST रेट कट का सकारात्मक असर देखने को मिलेगा। ऑटो सेक्टर में मजबूती बनी रहेगी । फेस्टिव और रिवेंज स्पेंडिंग आगे घट सकती है। लार्ज और मिड कैप में एक हद तक कम्फर्ट है।
DSP Nifty 500 Flexicap Quality 30 Index fund पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये फ्लेक्सी कैप में यूनिक इंडेक्स फंड है । लार्ज, मिड और स्मॉलकैप का फंड में एलोकेशन है। मोमेंटम के हिसाब से फंड का आवंटन हुआ। फंड में Quality 30 कंपनी का हिस्सा होगा। लार्ज कैप के 10, मिड कैप के 10 और स्मॉल कैप के 10 और फ्लेक्सी कैप एप्रोच यूज करके 30 क्वालिटी स्टॉक्स में निवेश किया।मैक्सिमम एक्सपोजर किसी कैटेगरी में 67% और लार्ज कैप में मिनिमम 33% का आवंटन होगा।
वॉलेटिलिटी में फंड की रणनीति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि क्वालिटी फिल्टर लगे होने का फायदा फंड को मिलेगा । बाजार की गिरावट में शॉर्ट टर्म में ज्यादा घाटा दिखेगा। कभी कभी क्वालिटी स्टॉक्स भी बाजार में नहीं चलते हैं। लंबी अवधि में रिटर्न पर असर नहीं होगा । बाजार की गिरावट से बचाव के लिए रक्षा कवच है। रूल्स बेस्ड मैनेजमेंट होने से बदलाव थोड़ा स्लो रहेगा। करेक्शन में भी फंड का पोर्टफोलियो बेनिफिट देगा ।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।