Stock market:भारी उठापटक के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 40.14अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 57613.72 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 34 अंक यानी 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 16951.70 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में करीब 1020 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं, 2438 शेयर गिरे हैं। जबकि 97 शेयरों का स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज के कारोबार में मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखने के मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं, स्मॉल कैप इंडेक्स 0.8 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुआ है।
अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प निफ्टी के टॉप लूजर रहे, जबकि इंडसइंड बैंक, यूपीएल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और एचडीएफसी बैंक निफ्टी के टॉप गेनर रहे। आज के कारोबार में मेटल को छोड़कर सभी सेक्टरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। आईटी, ऑटो, पावर, रियल्टी, तेल और गैस इंडेक्स में 0.8-1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपए में आज बढ़त देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 18 पैसे की बढ़त के साथ 82.37 के मुकाबले 82.19 के स्तर पर बंद हुआ है।
29 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी पिछले तीन दिनों से 16900 के आसपास सपोर्ट ले रहा है। वहीं, 17100 के करीब रजिस्टेंस देखने को मिल रहा है। अब भी निफ्टी के लिए 16900 पर सपोर्ट दिख रही है। किसी पुलबैक में निफ्टी 17050-17100 का स्तर फिर से टेस्ट कर सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 16900 का स्तर तोड़ता है तो फिर ये गिरावट 16820- 16800 तक बढ़ सकती है।
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज भी दायरे में ही घूमता दिखा। ये लगातार तीसरे दिन 16900 –17100 के रेंज में कंसोलीडेट होता दिखा। ऑवरली चार्ट पर निफ्टी 16910 –16970 की दायरे में घूमता दिखा है। निफ्टी के लिए ये मेक एंड ब्रेक जोन है। अगर निफ्टी में कोई पुल बैक रैली आती तो ये इस जोन से आएगी। डेली और ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर भी पॉजिटिव क्रॉसओवर दे रहे हैं। ये भी एक बॉय सिगनल है। ऐसे में प्राइस और मोमेंटम दोनों की इंडीकेटर अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी में तेजी आने के संकेत दे रहे हैं। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17200 पर पहला टारगेट दिख रहा है। अगर ये टारगेट हासिल हो जाता है तो फिर निफ्टी हमें 17450 –17500 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 16910 –16870 पर सपोर्ट दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।