Talbros Automotive Share Price: गैस्केट्स, हीट शील्ड्स, होज, चेसिस और सस्पेंशन सिस्टम्स, एंट्री-वाइब्रेशन कंपोनेंट्स और फोर्जिंग्स बनाने वाली टालब्रोस ऑटोमोटिव के शेयरों में आज दबाव दिख रहा है। इसके पहले 580 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स के दम पर दो ही कारोबारी दिनों में इसने निवेशकों की करीब 40 फीसदी कमाई करा दी। अब आज मुनाफावसूली और कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में इसके शेयर 4 फीसदी से अधिक फिसल गए। आज बीएसई पर यह 3.02 फीसदी की गिरावट के 313.60 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 347.75 रुपये की ऊंचाई तक भी पहुंचा था और मुनाफावसूली के चलते 308.60 रुपये तक फिसल गया था।
5 साल के लिए मिला है ऑर्डर
टालब्रोस ऑटोमिटव को देशी-विदेशी ग्राहकों से करीब 580 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स मिले हैं। इसमें 415 करोड़ रुपये के एक्सपोर्ट ऑर्डर्स और दिग्गज ओरिजिनल इक्विपमेंट मैनुफैक्चरर्स (OEMs) से 270 करोड़ रुपये के कई ईवी ऑर्डर्स हैं। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक ये ऑर्डर्स वित्त वर्ष 2025 से 5 साल के भीतर पूरा करने हैं।
कैसा ऑर्डर मिला है Talbros Automotive को
ट्रांसमिशन, इंजन, ड्राइवलाइ औऱ ऑफ-हाईवे के लिए इसे 120 करोड़ रुपये के फॉर्जिंग प्रोडक्ट्स की सप्लाई करनी है। इसके अलावा कई घरेलू कंपनियों से इसे 75 करोड़ रुपये के हीट शील्ड प्रोडक्ट्स का ऑर्डर मिला है। घरेलू और विदेशी कंपनियों ने 40 करोड़ रुपये के गैस्केट प्रोडक्ट्स मंगाए हैं। एक घरेलू OEM से इसे 75 करोड़ रुपये के मफलर हैंगर, डैंपर फ्रंट और होज केंस्टर एयर सक्शन का ऑर्डर मिला है। कंपनी के मुताबिक इन ऑर्डर से इसे देश-विदेश के मौजूदा ग्राहकों और नए ग्राहकों के साथ साझेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा आने वाले समय में मार्केट में इसकी हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे कंपनी के मार्जिन में भी सुधार होगा।