Credit Cards

Tata Chemical का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, आशीष बहेती के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

NIFTY में 25000, 25100 और 25200 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में 25000, 24900 और 24800 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में आज 55800, 55900 और 56000 के स्तर पर कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 55500, 55400 और 55200 के स्तर पर नजर आये

अपडेटेड May 26, 2025 पर 3:04 PM
Story continues below Advertisement
Tata Chemical पर AshishBahety.com के आशीष बहेती ने 880 के स्ट्राइक वाली कॉल में खरीदारी की सलाह दी

Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल चढ़ कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 151 अंकों की तेजी और सेंसेक्स में करीब 479 अंकों की बढ़त देखने को मिली। एफएंडओ में सोलर इंडस्ट्रीज, डिवीज लैब, एस्ट्रल, हुडको, अदाणी ग्रीन, आयनॉक्स विंड, पेटीएम, बजाज ऑटो और एमएंडएम के शेयर बढ़त पर कारोबार करते दिखे। जबकि बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, इटरनल, डालमिया भारत, एबी फैशन एंड रिटेल, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, ग्लेनमार्क फार्मा, रैमको सीमेंट्स, प्रेस्टीज एस्टेट्स और एंजेल वन के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए AshishBahety.com के आशीष बहेती ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 25000, 25100 और 25200 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 25000, 24900 और 24800 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 55800, 55900 और 56000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 55500, 55400 और 55200 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।


ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, इस हफ्ते जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

AshishBahety.com के आशीष बहेती के शानदार एफएंडओ कॉल्स

L&T Future : खरीदें - 3644 रुपये, टारगेट - 3750 रुपये, स्टॉपलॉस - 3580 रुपये

Hindalco Future : खरीदें - 659 रुपये, टारगेट - 680 रुपये, स्टॉपलॉस - 647 रुपये

Tata Elxsi Future : खरीदें - 6411 रुपये, टारगेट - 6550/6650 रुपये, स्टॉपलॉस - 6300 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः Tata Chemical

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए AshishBahety.com के आशीष बहेती ने कहा कि उन्होंने Tata Chemical पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Tata Chemical की मई की एक्सपायरी वाली 880 के स्ट्राइक वाली मई की कॉल खरीदने की सलाह दी। आशीष बहेती ने कहा कि इसमें 12 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 15 से 18 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही उन्होंने इसमें 9 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।