ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, इस हफ्ते जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति
HPCL पर प्रूडेंट कॉरपोरेट सर्विस के प्रदीप होतचंदानी ने 414 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 440 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। PNB Housing Finance पर कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले ने 1053 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। इसमें 1125 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा
JK Power पर ग्लोब कैपिटल मार्केट के गौरव शर्मा ने 368 रुपये के लेवल पर 385 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी
सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते प्रूडेंट कॉरपोरेट सर्विस के प्रदीप होतचंदानी, कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले और ग्लोब कैपिटल मार्केट के गौरव शर्मा के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में बुलिश राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स ट्रेडिंग करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
प्रूडेंट कॉरपोरेट सर्विस के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला स्टॉकः BUY HPCL
प्रदीप होतचंदानी ने इसमें 414 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 440 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 404 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY PNB Housing Finance
अमोल अठावले ने इस स्टॉक में 1053 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1030 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1125 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
ग्लोब कैपिटल मार्केट के गौरव शर्मा का कमाईवाला स्टॉकः BUY JK Power
गौरव शर्मा ने इस स्टॉक में 368 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 358 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 385 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
प्रूडेंट कॉरपोरेट सर्विस के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला स्टॉकः BUY CSB Bank
प्रदीप होतचंदानी ने इसमें 365 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 390 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 356 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY Praj Industries
अमोल अठावले ने इस स्टॉक में 493 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 478 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 525 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
ग्लोब कैपिटल मार्केट के गौरव शर्मा का कमाईवाला स्टॉकः BUY IRFC
गौरव शर्मा ने इस स्टॉक में 140 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 135 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 155 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
प्रूडेंट कॉरपोरेट सर्विस के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला स्टॉकः BUY BPCL
प्रदीप होतचंदानी ने इसमें 321 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 345 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 316 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY NCC Limited
अमोल अठावले ने इस स्टॉक में 234 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 228 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 250 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
ग्लोब कैपिटल मार्केट के गौरव शर्मा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Samvardhana Motherson
गौरव शर्मा ने इस स्टॉक में 150 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 145 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 165 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।