Stocks On Broker's Radar : ग्लेनमार्क चौथी तिमाही में घाटे से मुनाफे में आई। कंपनी को 1,200 करोड़ के घाटे के मुकाबले करीब 5 करोड़ का मुनाफा हुआ। इसकी मार्जिन भी बढ़ी लेकिन अमेरिका से रेवेन्यू में दबाव दिखा। FY25 के गाइडेंस पर भी कंपनी खरी नहीं उतरी। इस पर नोमुरा ने न्यूट्रल राय दी है। चौथी तिमाही में NTPC के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। कंपनी का मुनाफा 23% तो रेवेन्यू 6% बढ़ा। लेकिन EBITDA और मार्जिन पर दबाव दिखा। इस स्टॉक पर जेफरीज ने खरीदारी और एचएसबीसी ने होल्ड रेटिंग दी है। इसके अलावा आज जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर भी ब्रोकरेज के रडार पर आया है। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस -
Nomura On Glenmark Pharma
नोमुरा ने ग्लेमार्क पर राय देते हुए कहा कि चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। FY25 गाइडेंस भी कमजोर रहा। कंपनी के 370 करोड़ रुपये के Exceptional घाटे से मुनाफे पर असर देखने को मिला। यूरोप को छोड़कर सभी सेगमेंट की रेवेन्यू अनुमान से कम रहा। यूरोपीय रेवेन्यू में 20% की सालाना ग्रोथ देखने को मिली। FY25 EBITDA मार्जिन 19% के गाइडेंस से कम रही है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर न्यूट्रल राय दी है। इसका टारगेट 1500 रुपये तय किया है।
जेफरीज ने एनटीपीसी पर खरादारी की राय दी है। इसका टारगेट 490 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q4 EBITDA अनुमान 6% से ज्यादा देखने को मिला। कंपनी की 460 करोड़ के साथ फिक्स्ड कॉस्ट अंडर रिकवरी पिछले साल के 780 करोड़ रुपये से कम रही। क्षमता विस्तार और मध्यम अवधि में सालाना डबल डिजिट EPS से री-रेटिंग संभव है।
एचएसबीसी ने एनटीपीसी पर होल्ड राय दी है। इसका टारगेट 385 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी FY25 क्षमता टारगेट पूरा नहीं कर सकी
मैक्वायरी ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर राय देते हुए कहा कि Q4 में स्टैंडअलोन EBITDA ग्रोथ 14% बढ़ी। ये अनुमान से 4% ज्यादा नजर आई। ब्रोकरेज ने इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 1034 रुपये तय किया है।
मॉर्गन स्टैनली ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1000 रुपये तय किया है। उनके मुताबिक 50.7 अरब रुपये का स्टैंडअलोन EBITDA एमएसई से 5% कम रहा। वहीं 63.8 अरब रुपये पर कंसोलिडेटेड EBITDA एमएसई से 3% अधिक रहा। विदेशी सहायक कंपनियों का प्रदर्शन कमजोर रहा। प्रबंधन को उम्मीद है कि F26 में सुधार होगा, मुख्य रूप से उच्च स्टील कीमतों के कारण सुधार देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)