Ashok Leyland Share Price: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी अशोक लीलैंड का 31 मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 38.4 फीसदी बढ़कर 1,246 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 900 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी की चौथी तिमाही में कामकाजी आय में 5.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। इस अवधि में कंपनी की आय 11,906.7 करोड़ रुपये रही है। जबकि, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की आय 11,267 करोड़ रुपए रही थी। नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने स्टॉक पर रेटिंग घटाई है। जबकि सिटी और गोल्डमैन सैक्स ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है।
बाजार को कंपनी के नतीजे पसंद नहीं आये हैं। आज मार्केट खुलने के बाद सुबह 9.33 बजे कंपनी का स्टॉक 0.30 परसेंट या 0.81 रुपये गिर कर 238.75 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
सिटी ने अशोक लीलैंड पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 290 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। कम SG&A से ग्रास मार्जिन में सुधार देखने को मिला है। इंडस्ट्री डिमांड आउटलुक पॉजिटिव नजर आया है। FY26 में सभी CV सेगमेंट में वॉल्यूम बढ़ेगी।
गोल्डमैन सैक्स ने नतीजों के बाद अशोक लीलैंड पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि FY26 में सिंगल डिजिट में वॉल्यूम ग्रोथ मुमकिन है। घरेलू CV, MHCV, बस सेगमेंट आगे अच्छा करेगा। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाते हुए इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 270 रुपये तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )