Credit Cards

Ashok Leyland Share Price: नतीजों के बाद कमाई के लिए स्टॉक पर ब्रोकरेजेज से जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड

Ashok Leyland Share Price: सिटी ने अशोक लीलैंड पर खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट 290 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q4 के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। कम SG&A से ग्रास मार्जिन में सुधार देखने को मिला है। इंडस्ट्री डिमांड आउटलुक पॉजिटिव नजर आया है। FY26 में सभी CV सेगमेंट में वॉल्यूम बढ़ेगी

अपडेटेड May 26, 2025 पर 9:39 AM
Story continues below Advertisement
Ashok Leyland Share Price: एचएसबीसी ने अशोक लीलैंड पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 260 रुपये तय किया है

Ashok Leyland Share Price: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी अशोक लीलैंड का 31 मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 38.4 फीसदी बढ़कर 1,246 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 900 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी की चौथी तिमाही में कामकाजी आय में 5.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। इस अवधि में कंपनी की आय 11,906.7 करोड़ रुपये रही है। जबकि, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की आय 11,267 करोड़ रुपए रही थी। नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने स्टॉक पर रेटिंग घटाई है। जबकि सिटी और गोल्डमैन सैक्स ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है।

बाजार को कंपनी के नतीजे पसंद नहीं आये हैं। आज मार्केट खुलने के बाद सुबह 9.33 बजे कंपनी का स्टॉक 0.30 परसेंट या 0.81 रुपये गिर कर 238.75 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

HSBC On Ashok Leyland

एचएसबीसी ने अशोक लीलैंड पर रेटिंग को डाउनग्रेड किया है। इस स्टॉक पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 260 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 में ऑपरेटिंग मार्जिन मजबूत रही। ऑपरेटिंग लेवरेज और लागत घटाने से इसे सपोर्ट मिला। आगे मांग, कुछ चुनौतियों से मार्जिन पर दबाव संभव है।


Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Citi On Ashok Leyland

सिटी ने अशोक लीलैंड पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 290 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। कम SG&A से ग्रास मार्जिन में सुधार देखने को मिला है। इंडस्ट्री डिमांड आउटलुक पॉजिटिव नजर आया है। FY26 में सभी CV सेगमेंट में वॉल्यूम बढ़ेगी।

GS On Ashok Leyland

गोल्डमैन सैक्स ने नतीजों के बाद अशोक लीलैंड पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि FY26 में सिंगल डिजिट में वॉल्यूम ग्रोथ मुमकिन है। घरेलू CV, MHCV, बस सेगमेंट आगे अच्छा करेगा। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाते हुए इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 270 रुपये तय किया है।

 

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।