Tata Group Share: टाटा ग्रुप के इन कंपनियों में क्या आपको भी हो रहा है Loss, तो क्या निकल जाने में हैं भलाई, जानें क्या है एक्सपर्ट्स की राय

आशीष बहेती का कहना है कि टाटा कम्यूनिकेशंस के शेयर पर अपनी राय देते हुए कहा कि कोई भी निवेशक और ट्रेडर्स अगर किसी स्टॉक को इतने ऊपरी स्तर पर खरीदारी कर रहे है तो स्ट्रिक स्टॉपलॉस जरुर लगाए। चार्ट स्ट्रक्चर के लिहाज स्टॉक में 1750 रुपये के आसपास अच्छा बेस बना हुआ है

अपडेटेड Dec 06, 2024 पर 9:20 AM
Story continues below Advertisement
टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर पर बात करते हुए आशीष बहेती ने कहा कि स्टॉक लगातार फॉलिंग चैनल में कारोबार कर रहा है।

Tata Group Share: टाटा समूह की कंपनी टाटा कम्यूनिकेशंस (Tata Communications) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में अगर आपको भी घाटा (loss) हो रहा है तो अब आपको क्या करना चाहिए। क्या इन दोनों शेयरों ने निकलने में भलाई है या फिर बने रहने में आइए जानते है क्या है बाजार के दिग्गज के इन दोनों शेयरों पर राय?

NAV Investment के आशीष बहेती का कहना है कि टाटा कम्यूनिकेशंस के शेयर पर अपनी राय देते हुए कहा कि कोई भी निवेशक और ट्रेडर्स अगर किसी स्टॉक को इतने ऊपरी स्तर पर खरीदारी कर रहे है तो स्ट्रिक स्टॉपलॉस जरुर लगाए। चार्ट स्ट्रक्चर के लिहाज स्टॉक में 1750 रुपये के आसपास अच्छा बेस बना हुआ है। स्टॉक ने अप्रैल में इसी लेवल के आसपास बॉटम बनाया था। चार्ट स्ट्रक्चर के लिहाज से स्टॉक बाउंसबैक लेने की कोशिश में जुटा है।

उन्होंने आगे कहा कि स्टॉक में 1850-1870 रुपये तक की रैली देखने को मिल सकती है। 1870 रुपये के आसपास इमसें एक रजिस्टेंस जोन बना हुआ है। लिहाजा 1770 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ पोजिशन होल्ड करें।


वहीं टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर पर बात करते हुए आशीष बहेती ने कहा कि स्टॉक लगातार फॉलिंग चैनल में कारोबार कर रहा है। स्टॉक ने 770 रुपये के आसपास सपोर्ट बनाने का काम जरुर किया है। अगर स्टॉक 770 रुपये के स्तर को नीचे की तोड़ता है तो इसमें और गिरावट आ सकती है। लिहाजा इसमें 770 रुपये का स्टॉपलॉस रखें। अगर यह 770 रुपये के नीचे जाता है तो इसमें से निकल जाए। शॉर्ट टर्म में शेयर 820 रुपये का स्तर दिखा सकता है लेकिन 770 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर रखें।

कैसा है स्टॉक का परफॉर्मेंस

टाटा कम्यूनिकेशंस के शेयर पर नजर डालें तो स्टॉक ने 1 हफ्ते में 3.34 फीसदी की बढ़त दिखाई है। वहीं जनवरी 2024 से अब तक इस स्टॉक में सिर्फ 1.85 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं 1 महीने में शेयर 2.68 फीसदी चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 2,175.00 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 1,585.55 रुपये पर है।

वहीं टाटा मोटर्स के शेयर ने 1 हफ्ते में 1.54 फीसदी की बढ़त दिखाई है। वहीं जनवरी 2024 से अब तक इस स्टॉक में सिर्फ 1.54 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं 1 महीने में शेयर 5.28 फीसदी गिरा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,179.00 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 696.25 रुपये पर है।

Commodity Market: 1 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंची चांदी, एक्सपर्ट्स से जानें अगले साल कीमतों में कितनी आएगी तेजी

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।