Get App

Tata Group Share: टाटा ग्रुप के इन कंपनियों में क्या आपको भी हो रहा है Loss, तो क्या निकल जाने में हैं भलाई, जानें क्या है एक्सपर्ट्स की राय

आशीष बहेती का कहना है कि टाटा कम्यूनिकेशंस के शेयर पर अपनी राय देते हुए कहा कि कोई भी निवेशक और ट्रेडर्स अगर किसी स्टॉक को इतने ऊपरी स्तर पर खरीदारी कर रहे है तो स्ट्रिक स्टॉपलॉस जरुर लगाए। चार्ट स्ट्रक्चर के लिहाज स्टॉक में 1750 रुपये के आसपास अच्छा बेस बना हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 06, 2024 पर 9:20 AM
Tata Group Share: टाटा ग्रुप के इन कंपनियों में क्या आपको भी हो रहा है Loss, तो क्या निकल जाने में हैं भलाई, जानें क्या है एक्सपर्ट्स की राय
टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर पर बात करते हुए आशीष बहेती ने कहा कि स्टॉक लगातार फॉलिंग चैनल में कारोबार कर रहा है।

Tata Group Share: टाटा समूह की कंपनी टाटा कम्यूनिकेशंस (Tata Communications) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में अगर आपको भी घाटा (loss) हो रहा है तो अब आपको क्या करना चाहिए। क्या इन दोनों शेयरों ने निकलने में भलाई है या फिर बने रहने में आइए जानते है क्या है बाजार के दिग्गज के इन दोनों शेयरों पर राय?

NAV Investment के आशीष बहेती का कहना है कि टाटा कम्यूनिकेशंस के शेयर पर अपनी राय देते हुए कहा कि कोई भी निवेशक और ट्रेडर्स अगर किसी स्टॉक को इतने ऊपरी स्तर पर खरीदारी कर रहे है तो स्ट्रिक स्टॉपलॉस जरुर लगाए। चार्ट स्ट्रक्चर के लिहाज स्टॉक में 1750 रुपये के आसपास अच्छा बेस बना हुआ है। स्टॉक ने अप्रैल में इसी लेवल के आसपास बॉटम बनाया था। चार्ट स्ट्रक्चर के लिहाज से स्टॉक बाउंसबैक लेने की कोशिश में जुटा है।

उन्होंने आगे कहा कि स्टॉक में 1850-1870 रुपये तक की रैली देखने को मिल सकती है। 1870 रुपये के आसपास इमसें एक रजिस्टेंस जोन बना हुआ है। लिहाजा 1770 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ पोजिशन होल्ड करें।

वहीं टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर पर बात करते हुए आशीष बहेती ने कहा कि स्टॉक लगातार फॉलिंग चैनल में कारोबार कर रहा है। स्टॉक ने 770 रुपये के आसपास सपोर्ट बनाने का काम जरुर किया है। अगर स्टॉक 770 रुपये के स्तर को नीचे की तोड़ता है तो इसमें और गिरावट आ सकती है। लिहाजा इसमें 770 रुपये का स्टॉपलॉस रखें। अगर यह 770 रुपये के नीचे जाता है तो इसमें से निकल जाए। शॉर्ट टर्म में शेयर 820 रुपये का स्तर दिखा सकता है लेकिन 770 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर रखें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें