Stocks with hockey stick returns : मोतीलाल ओसवाल के एनुअल वेल्थ क्रिएशन स्टडी के मुताबिक, एसआरएफ, टाटा एलेक्सी, बजाज फाइनेंस, एस्ट्रल और टीवीएस मोटर 2013 और 2023 के बीच 10 सालों में सबसे अधिक हॉकी-स्टिक रिटर्न (HSRs) देने वाले शेयरों के रूप में उभरे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि हॉकी-स्टिक रिटर्न का मतलब ये है इन स्टॉक्स की कीमत में तेज और लगातार बढ़त देखने को मिली है जिससे इनके प्राइस चार्ट पर 'हॉकी-स्टिक' जैसा फॉर्मेशन हुआ है। किसी स्टॉक के प्राइस चार्ट पर 'हॉकी-स्टिक' बनने का मतलब है कि स्टॉक होल्डर को बंपर मुनाफा हुआ है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक स्पेशियालिटी केमिकल कंपनी एसआरएफ ने 2013-23 के दौरान 53 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है, जबकि टाटा एलेक्सी ने इसी अवधि में 51 फीसदी और बजाज फाइनेंस ने 47 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है।
मोतीलाल ओसवाल ने अपनी इस स्टडी में एस्ट्रल, बजाज फाइनेंस, जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स, पीआई इंडस्ट्रीज और पर्सिस्टेंट सिस्टम्स जैसे शेयरों को शामिल किया है। यहां हम आपके लिए इस स्टडी का संपादित अंश दे रहे हैं।
एस्ट्रल (Astral): पाइप और फिटिंग कंपनी एस्ट्रल ने 10 सालों में सालाना आधार पर 45 फीसदी रिटर्न दिया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक असंगठित से संगठित की ओर बढ़ते रुझान, मांग में तेजी, रियल्टी में मजबूत उछाल और मेटल से प्लास्टिक की ओर शिफ्ट से कंपनी को फायदा हुआ है।
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance):मोतीलाल ओसवाल की इस रिपोर्ट के मुताबिक गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी बजाज फाइनेंस ने 2013-23 के दौरान 47 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है। जो कंपनी के प्राइस चार्ट हॉकी स्टिक जैसा दिखता है। कंपनी के डिजिटिल पेमेंट अपनाने और ऑटो, माइक्रोफाइनेंस, ट्रैक्टर, सीवी और उभरते कॉर्पोरेट लोन जैसे सेगमेंट में उतरने का फायदा मिला है।
जेबी केमिकल्स एंड फार्मा (JB Chemicals & Pharma): जेबी केमिकल्स एंड फार्मा पिछले 10 साल में सालाना 39 फीसदी का हॉकी-स्टिक रिटर्न दिया है। कंपनी के जेनरिक मार्केट में विस्तार, नई दवाओं के लिए R&D में किए गए बड़े निवेश और क्रॉनिक डिजीज पर बढ़ते खर्च का फायदा मिला है।
पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries): एग्री-केमिकल कंपनी पीआई इंडस्ट्रीज ने 2013 से 2023 की अवधि में 37 फीसदी सालाना का HSRs दिया है। कंपनी को ग्लोबल एग्रोकेमिल कंपनियो की आउटसोर्सिंग, घरेलू बाजार में कीटनाशकों के प्रति व्यक्ति बढ़ते उपयोग और मैन्यूफैक्चरिंग और मार्केटिंग दोनों के लिए साझेदारी आधारित कारोबारी ढ़ाचे का फायदा मिला है।
परसिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems): पिछले 10 सालों के दौरान परसिस्टेंट सिस्टम्स ने सालाना 33 फीसदी का हॉकी स्टिक रिटर्न दिया है। आईटी इंडस्ट्री में ट्रेडिशनल आउटसोर्सिंग और प्रोडक्ट और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग सर्विसेज जैसे सेक्टरों की आउटसोर्सिंग कंपनी को फायदा हुआ है। 2013 और 2020 के बीच आईबीएम के साथ साझेदारी, 2020 के अंत में सीईओ के रूप में संदीप कालरा की नियुक्ति और हाई ग्रोथ रेट वाली क्लाउड सर्विसेज की मांग से भी कंपनी को सपोर्ट मिला है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।