Credit Cards

TCS छोड़ रहे एमडी-सीईओ से Tata Group ने शुरू की बातचीत, ये है ग्रुप की योजना

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) के एमडी और सीईओ राजेश गोपीनाथन ने कुछ दिनों पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि टाटा ग्रुप (Tata Group) से उनका नाता इतनी जल्दी नहीं खत्म होने वाला है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने टाटा ग्रुप के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि टाटा सन्स (Tata Sons) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने 15 सितंबर के बाद उनसे बातचीत की है

अपडेटेड Mar 21, 2023 पर 2:21 PM
Story continues below Advertisement
गोपीनाथन फरवरी 2017 में एन चंद्रशेखरन की जगह टीसीएस के सीईओ बने थे और चंद्रशेखरन टाटा सन्स के चेयरमैन बन गए। दोनों ने मिलकर करीब 25 साल साथ काम किया है।

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) के एमडी और सीईओ राजेश गोपीनाथन ने कुछ दिनों पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि टाटा ग्रुप (Tata Group) से उनका नाता इतनी जल्दी नहीं खत्म होने वाला है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने टाटा ग्रुप के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि टाटा सन्स (Tata Sons) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने 15 सितंबर के बाद एडवाइजरी के रोल के लिए उनसे बातचीत की है। हालांकि टाटा सन्स और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

TCS के MD और CEO राजेश गोपीनाथन ने दिया इस्तीफा, जानिए अब किसे मिली यह जिम्मेदारी

15 सितंबर को समाप्त हो रहा नोटिस पीरियड

गोपीनाथन का नोटिस पीरियड 15 सितंबर को समाप्त हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक 15 सितंबर के बाद एडवायजरी के तौर पर गोपीनाथन को कंपनी से जुड़े रखने के लिए चंद्रशेखरन ने बातचीत शुरू कर दी है। हालांकि गोपीनाथन ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि टाटा ग्रुप में एडवायजरी की भूमिका के लिए फिलहाल उनकी कोई योजना नहीं है। हालांकि उन्होंने इससे पूरी तरह इनकार भी नहीं किया था।

'नाराज बॉस, धीमी होती ग्रोथ': TCS के सीईओ राजेश गोपीनाथन ने आखिर क्यों अचानक दिया इस्तीफा?


2017 में बने थे TCS के सीईओ

गोपीनाथन फरवरी 2017 में एन चंद्रशेखरन की जगह टीसीएस के सीईओ बने थे और चंद्रशेखरन टाटा सन्स के चेयरमैन बन गए। चंद्रशेखरन 2009 में टीसीएस के सीईओ बने थे और उन्होंने 2013 में गोपीनाथन को टीसीएस का सीएफओ बनाया था। दोनों ने मिलकर करीब 25 साल साथ काम किया है। गोपीनाथन के नेतृ्त्व में कंपनी का मार्केट कैप 7 हजार करोड़ डॉलर बढ़ गया और सेल्स भी 1000 करोड़ डॉलर बढ़ गया। दिसंबर 2022 तिमाही में तो टीसीएस ने 10846 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड प्रॉफिट कमाया। पिछले दो साल में टीसीएस की ब्रांड वैल्यू 2012 फीसदी बढ़कर 4550 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।