Multibagger Stocks: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा एलेक्सी के शेयर इस साल 12 फीसदी कमजोर हुए हैं और मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक अभी इसमें और करेक्शन दिख सकता है। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को फटाफट करोड़पति बना दिया है। इसके 100 रुपये से भी सस्ते शेयर ने 15 साल में निवेशकों के 1 लाख रुपये के निवेश को 1 करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी बना दिया। फिलहाल बीएसई पर यह 7676.45 रुपये के भाव (Tata Elxsi Share Price) पर है। इस वित्त वर्ष यह करीब डेढ़ फीसदी कमजोर हुआ है।
Tata Elxsi ने 15 साल में बना दिया करोड़पति
टाटा एलेक्सी के शेयरों ने निवेशकों की धड़ाधड़ कमाई कराई है। 31 जुलाई 2009 को यह 74.47 रुपये के भाव पर था और अब यह 7676.45 रुपये के भाव पर है यानी कि 1 लाख रुपये का निवेश 15 साल में उछलकर 1.03 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। अब पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 18 दिसंबर 2023 को यह एक साल के हाई 9191.10 रुपये पर था। इस लेवल से 7 महीने में यह यह 30 फीसदी से अधिक टूटकर 4 जून 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 6406.60 रुपये पर आ गया। इस लेवल से फिलहाल यह करीब 20 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन अब भी यह एक साल के हाई से यह 16 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।
चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2024 में टाटा एलेक्सी की ग्रोथ सुस्त रही और कॉन्टैंट करेंसी टर्म में तिमाही आधार पर इसका कारोबार महज 0.2 फीसदी ही बढ़ा। ऑटो वर्टिकल तो हेल्दी स्पीड से बढ़ा लेकिन कम्यूनिकेशन और हेल्थकेयर में चुनौतियां बनी हुई हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक सितंबर छमाही में इसका कारोबार कॉन्स्टैंट करेंसी टर्म में सालाना आधार पर 6.5 फीसदी ही बढ़ा, तो ऐसे में कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2025 में दोहरे अंकों की ग्रोथ का लक्ष्य रखा है, उसे हासिल करने के लिए वित्त वर्ष 2025 में दूसरी छमाही में 7% की ग्रोथ हासिल करनी होगी, जोकि ब्रोकरेज के मुताबिक फिलहाल बड़ा टास्क दिख रहा है।
ब्रोकरेज के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 में कॉन्स्टैंट करेंसी टर्म में इसका रेवेन्यू सालाना 7.9 फीसदी, वित्त वर्ष 2026 में 15.1 फीसदी और वित्त वर्ष 2027 में 14.8 फीसदी की दर से बढ़ेगा। ब्रोकरेज का मानना है कि इसका EBITDA मार्जिन 29-30 फीसदी की रेंज में रह सकता है और अगर ग्रोथ आगे सुस्त होती है, तो इस पर झटका दिख सकता है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इसे 7590 रुपये के टारगेट प्राइस पर होल्ड रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।