Tata Group News: वोल्टास के होम एप्लाएंस कारोबार को टाटा ग्रुप बेचने पर विचार कर रहा है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी वजह ये है कि कॉम्टीशन के चलते टाटा ग्रुप को अपना कारोबार बढ़ाने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में टाटा ग्रुप का मैनेजमेंट बिक्री की संभावना पर विचार-विमर्श कर रहा है। हालांकि अभी यह नहीं तय हुआ है कि सौदे में आर्सेलिक एएस के साथ अपने स्थानीय ज्वाइंट वेंचर को शामिल किया जाए या नहीं। जानकारी के मुताबिक इसे लेकर अभी विचार-विमर्श शुरुआती दौर में हैं और टाटा ग्रुप इसे खारिज भी कर सकता है। बिक्री की रिपोर्ट ने आज Voltas के शेयरों पर भारी दबाव बनाया।
डेढ़ फीसदी से अधिक टूट गया Voltas
टाटा ग्रुप के बेचने की रिपोर्ट पर वोल्टास के शेयर आज टूट गए। बीएसई पर इंट्रा-डे में यह डेढ़ फीसदी से अधिक टूट गया। 1.90 फीसदी फिसलकर बीएसई पर यह 811.70 रुपये पर आ गया था। दिन के आखिरी में भाव में कुछ खास रिकवरी नहीं हो पाई और यह 1.82 फीसदी की गिरावट के साथ 812.35 रुपये के भाव (Voltas Share Price) पर बंद हुआ है।
भारत के बाहर भी फैला है कारोबार
1954 में बनी वोल्टास एयर कंडीशनर्स (ACs), वाटर कूलर्स, कॉमर्शियल फ्रिज इत्यादि बनाती है। इसकी मौजूदगी सिर्फ भारत में ही नहीं है बल्कि इसका कारोबार मिडिल ईस्ट, दक्षिण-पूर्व एशिया और अफ्रीका के देशों में भी फैला हुआ है। भारत में इसने आर्सेलिंक के साथ ज्वाइंट वेंचर भी शुरू किया हुआ है। इस ज्वाइंट वेंचर ने घरेलू मार्केट में वोल्टास बेको (Voltas Beko) के ब्रांड नाम से होम एंप्लाएंसेज की रेंज लॉन्च की है। वोल्टास बेको को वित्त वर्ष 2023 में 9670 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था। कंपनी के सितंबर तिमाही के आंकड़ों के हिसाब से फ्रिज के मामले में इसके पास 3.3 फीसदी और वॉशिंग मशीन के मामले में 5.4 फीसदी मार्केट शेयर है।