Credit Cards

Voltas को 440 वोल्ट का झटका, Tata Group की इस योजना पर टूट गए शेयर

Tata Group News: वोल्टास के शेयरों को टाटा ग्रुप की एक योजना के चलते आज तगड़ा झटका लगा है। आज यह करीब 2 फीसदी टूट गया और दिन के आखिरी तक भी कुछ खास रिकवरी नहीं हो पाई। वोल्टास का कारोबार सिर्फ भारत में ही नहीं है बल्कि मिडिल ईस्ट, दक्षिण-पूर्व एशिया और अफ्रीका के देशों में भी फैला हुआ है। फिर जानिए टाटा ग्रुप इसे लेकर कैसी योजना तैयार कर रहा है जिसने इसे झटका दिया

अपडेटेड Nov 07, 2023 पर 3:38 PM
Story continues below Advertisement
1954 में बनी वोल्टास एयर कंडीशनर्स (ACs), वाटर कूलर्स, कॉमर्शियल फ्रिज इत्यादि बनाती है। इसकी मौजूदगी सिर्फ भारत में ही नहीं है बल्कि इसका कारोबार मिडिल ईस्ट, दक्षिण-पूर्व एशिया और अफ्रीका के देशों में फैला हुआ है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Tata Group News: वोल्टास के होम एप्लाएंस कारोबार को टाटा ग्रुप बेचने पर विचार कर रहा है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी वजह ये है कि कॉम्टीशन के चलते टाटा ग्रुप को अपना कारोबार बढ़ाने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में टाटा ग्रुप का मैनेजमेंट बिक्री की संभावना पर विचार-विमर्श कर रहा है। हालांकि अभी यह नहीं तय हुआ है कि सौदे में आर्सेलिक एएस के साथ अपने स्थानीय ज्वाइंट वेंचर को शामिल किया जाए या नहीं। जानकारी के मुताबिक इसे लेकर अभी विचार-विमर्श शुरुआती दौर में हैं और टाटा ग्रुप इसे खारिज भी कर सकता है। बिक्री की रिपोर्ट ने आज Voltas के शेयरों पर भारी दबाव बनाया।

    डेढ़ फीसदी से अधिक टूट गया Voltas

    टाटा ग्रुप के बेचने की रिपोर्ट पर वोल्टास के शेयर आज टूट गए। बीएसई पर इंट्रा-डे में यह डेढ़ फीसदी से अधिक टूट गया। 1.90 फीसदी फिसलकर बीएसई पर यह 811.70 रुपये पर आ गया था। दिन के आखिरी में भाव में कुछ खास रिकवरी नहीं हो पाई और यह 1.82 फीसदी की गिरावट के साथ 812.35 रुपये के भाव (Voltas Share Price) पर बंद हुआ है।


    ASK Auto IPO: ₹834 करोड़ के इश्यू में बोली लगाएं या नहीं? ब्रोकरेज का ये है रुझान, निवेश पर समझ लें रिस्क भी

    भारत के बाहर भी फैला है कारोबार

    1954 में बनी वोल्टास एयर कंडीशनर्स (ACs), वाटर कूलर्स, कॉमर्शियल फ्रिज इत्यादि बनाती है। इसकी मौजूदगी सिर्फ भारत में ही नहीं है बल्कि इसका कारोबार मिडिल ईस्ट, दक्षिण-पूर्व एशिया और अफ्रीका के देशों में भी फैला हुआ है। भारत में इसने आर्सेलिंक के साथ ज्वाइंट वेंचर भी शुरू किया हुआ है। इस ज्वाइंट वेंचर ने घरेलू मार्केट में वोल्टास बेको (Voltas Beko) के ब्रांड नाम से होम एंप्लाएंसेज की रेंज लॉन्च की है। वोल्टास बेको को वित्त वर्ष 2023 में 9670 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था। कंपनी के सितंबर तिमाही के आंकड़ों के हिसाब से फ्रिज के मामले में इसके पास 3.3 फीसदी और वॉशिंग मशीन के मामले में 5.4 फीसदी मार्केट शेयर है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।