Multibagger Stock: टाटा ग्रुप की रिटेल इकाई ट्रेंट (Trent) ने निवेशकों को फटाफट करोड़पति बनाया है और आगे भी जमकर तेजी का रुझान दिख रहा है। ट्रेंट के शेयर आज एक फीसदी से अधिक चढ़कर बंद हुए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौजूदा लेवल से अभी यह 16 फीसदी और चढ़ सकता है। Tata Group की इस रिटेल कंपनी के शेयर अभी 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 1336.85 रुपये (Trent Share Price) पर बंद हुए हैं। ट्रेंट का फुल मार्केट कैप 47,523.34 करोड़ रुपये है।
Tata Group की ट्रेंट पर ब्रोकरेज का दांव
दिसंबर तिमाही में ट्रेंट का रेवेन्यू सालाना आधार पर 53.65 फीसदी बढ़कर 2303 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 19.55 फीसदी उछलकर 167 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चुनौतियों के बीच भी इसका कारोबार बहुत शानदार रहा और घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक आगे भी इसकी ग्रोथ शानदार दिख रही है। एक और ब्रोकरेज फर्म बोनांजा के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-25 में इसका रेवेन्यू 78 फीसदी और नेट प्रॉफिट 128 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ सकता है।
ब्रोकरेज फर्म बोनांजा और मोतीलाल ओसवाल ने आने वाली तिमाहियों में बेहतर ग्रोथ की गुंजाइश, स्टोर बढ़ाने पर जोर, नई कैटेगरीज में तेज ग्रोथ और स्टार बाजार बिजनेस में सुधार के संकेतों के दम पर इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। मोतीलाल ओसवाल ने इसमें निवेश के लिए 1500 रुपये और बोनांजा ने 1584 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।
मल्टीबैगर साबित हुआ है Trent
ट्रेंट के शेयर 11 अप्रैल 2003 को 13.34 रुपये के भाव पर थे जो अब 1342.80 रुपये पर है। इसका मतलब हुआ कि ट्रेंट में एक लाख रुपये का निवेश 20 साल में एक करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। ऐसा नहीं है कि ट्रेंट ने सिर्फ लॉन्ग टर्म में ही बेतहाशा रिटर्न दिया है बल्कि कम टाइम फ्रेम में भी शानदार कमाई कराई है।
पिछले साल यह 12 मई 2022 को 983.70 रुपये के भाव पर था जो एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद अगले 6 महीने में ही यह 60 फीसदी चढ़कर 2 नवंबर 2022 को 1571 रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। फिलहाल इसके शेयर रिकॉर्ड लेवल से 15 फीसदी फिसल चुके हैं लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसमें अभी शानदार तेजी की गुंजाइश है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।