Samvardhana Motherson Share Price: पैसेंजर गाड़ियों के लिए वायरिंग हार्नेस, प्लास्टिक कंपोनेंट्स और रियर व्यू मिरर बनाने वाली दिग्गज कंपनी समवर्धन मदरसन के शेयरों में आज भारी बिकवाली हुई। बिकवाली के चलते इंट्रा-डे में यह करीब 14 फीसदी टूटकर बीएसई पर 66.05 रुपये के भाव तक आ गया। हालांकि इसे लेवल से इसमें थोड़ी रिकवरी हुई है लेकिन अभी भी यह 10.35 फीसदी की गिरावट के साथ 68.85 रुपये पर है। इसके शेयरों में यह गिरावट ब्लॉक डील्स के चलते हो रही है। कंपनी के प्रमोटर सुमीटोमो वायरिंग सिस्टम्स (SES) ने कंपनी का कुछ कर्ज चुकाने के लिए अपनी 3.4 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है।
इस भाव पर Samvardhana Motherson में ब्लॉक डील
दिसंबर 2022 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक समवर्धन मदरसन में प्रमोटर कंपनी एसडब्ल्यूएस की 17.55 फीसदी हिस्सेदारी थी। अब इसने एक डील के जरिए अपनी 3.4 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। करीब 23 करोड़ शेयरों की बिक्री के सौदे के लिए जेपीमॉर्गन इंडिया प्राइवेट इंडिया लिमिटेड ब्रोकर थी और फ्लोर प्राइस 69.9 रुपये फिक्स किया गया था जो बुधवार के बंद भाव 76.25 रुपये से 9 फीसदी डिस्काउंट पर है।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक हेल्दी फाइनेंशियल्स और हाल ही में खरीदारी के कुछ ऐलान के बावजूद समवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयर नियर से मीडियम टर्म में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाएंगे। Emkay Global Financial Services के मुताबिक मजूबत ऑर्डर बुक के दम पर तीन साल में कुल रेवेन्यू करीब 300 करोड़ यूरो (26.36 हजार करोड़ रुपये) पर पहुंच जाएगा।
ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि एसएएस ऑटोसिस्टमटेक्निक जीएमबीएच के अधिग्रहण के बाद कंपनी का नेट कर्ज दिसंबर 2022 तिमाही में 8400 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 9800 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा। ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2023-25 में कंपनी में हर साल 6300 करोड़ रुपये का हेल्दी ऑपरेटिंग कैश फ्लो होगा जिससे कर्ज घटाने में मदद मिलेगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।