Credit Cards

Tata Stocks: टाटा ग्रुप के शेयर में 35% तक की आ सकती है तेजी, एक हफ्ते में मिली दूसरी 'Buy' रेटिंग

Tata Communications Stocks: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस को ब्रोकरेज फर्मों से लगातार बुलिश रेटिंग मिल रही है। ICICI सिक्योरिटीज के बाद अब JM फाइनेंशियल ने भी इस शेयर को "Buy" (खरीदें) रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। JM फाइनेंशियल ने बुधवार 19 मार्च को जारी रिपोर्ट में टा कम्युनिकेशंस को 2,030 रुपये प्रति शेयर के साथ खरीदने की सलाह दी है

अपडेटेड Mar 19, 2025 पर 12:43 PM
Story continues below Advertisement
ICICI सिक्योरिटीज ने भी Tata Communications की रेटिंग को "Hold" से बढ़ाकर "Buy" कर दिया

Tata Communications Stocks: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस को ब्रोकरेज फर्मों से लगातार बुलिश रेटिंग मिल रही है। ICICI सिक्योरिटीज के बाद अब JM फाइनेंशियल ने भी इस शेयर को "Buy" (खरीदें) रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। JM फाइनेंशियल ने बुधवार 19 मार्च को जारी रिपोर्ट में टा कम्युनिकेशंस को 2,030 रुपये प्रति शेयर के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इस शेयर में मंगलवार के बंद भाव से करीब 30 फीसदी तेजी का अनुमान है। मंगलवार को यह शेयर 1,506.2 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

JM फाइनेंशियल ने कंपनी के कोर डेटा सेगमेंट को 2027 के लिए 11x EV/EBITDA (एंटरप्राइज वैल्यू-टू-EBITDA) रेशियो पर वैल्यू किया है, जो कि इसके ऐतिहासिक औसत 10.2x से थोड़ा ज्यादा है।

ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, कंपनी के डेटा सेगमेंट का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) वित्त वर्ष 2024-2028 के दौरान 21% CAGR की दर से बढ़ने की संभावना है। कंपनी का डिजिटल पोर्टफोलियो लंबी अवधि में कंपनी के ग्रोथ का मुख्य इंजन बना रहेगा।


टाटा कम्युनिकेशंस ने अपने जो ग्रोथ लक्ष्य तय किए हैं, उसे 2027 तक हासिल करने की उम्मीद जताई है। हालांकि JM Financial को लगता है कि ग्लोबल अनिश्चितताओं के चलते इसमें एक साल की देरी हो सकती है और ये 2028 तक पूरा हो सकते हैं। या फिर कंपनी तय समय में इन्हें हासिल करने के लिए इनऑर्गेनिक ग्रोथ (अधिग्रहण और विलय) का रास्ता अपना सकती है।

हालांकि, ब्रोकरेज हाउस ने इसके साथ तीन प्रमुख जोखिमों की ओर इशारा किया- कमजोर वैश्विक इकोनॉमी, आईटी सेक्टर में घटता डिस्क्रेशनरी खर्च और AGR विवाद से संभावित नुकसान।

ICICI Securities ने भी दिया ‘डबल अपग्रेड’

पिछले हफ्ते, ICICI सिक्योरिटीज ने भी टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों की रेटिंग में डबल बढ़ोतरी करते हुए इसे "Hold" से "Buy" कर दिया। साथ ही, इसके टारगेट प्राइस को 1,690 रुपये से बढ़ाकर 1,840 रुपये कर दिया। ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक में आई हालिया गिरावट के बाद इसका वैल्यूएशन आकर्षक हो गया है और निवेशकों के लिए रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो बेहतर हो गया है।

टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर बुधवार सुबह 11 बजे 2.72% की बढ़त के साथ 1,547 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। बीते छह महीनों में यह स्टॉक 21.7% गिर चुका है। फिलहाल इस शेयर को 9 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इनमें से 6 एनालिस्ट्स ने इसे Buy" रेटिंग दी है, 1 ने "Hold" और 2 ने "Sell" की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें- Stocks To Buy: फिर दौड़ेंगे ये 7 PSU स्टॉक्स, अगले एक साल में दे सकते हैं 44% तक रिटर्न

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।