Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप के सभी शेयरों में इस साल सबसे अच्छा प्रदर्शन अब तक बनारस होटल्स लिमिटेड (Benares Hotels Ltd) का लिमिटेड रहा है। यह टाटा ग्रुप की एक बेहद कम लोकप्रिय कंपनी है, लेकिन इसने 2025 में रिटर्न देने के मामले में ग्रुप की सभी दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। आज 20 फरवरी को भी कंपनी के शेयरों में 7% से अधिक की शानदार उछाल आई और यह ₹12,299.90 रुपये के अपने ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। बस पिछले 3 दिनों में कंपनी का शेयर करीब 25 फीसदी बढ़ चुका है। इसके साथ ही कंपनी का कुल मार्केट कैप अब 1,590 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है।
वाराणसी स्थित इस होटल कंपनी के शेयरों में 2025 में अभी तक करीब 50% की तेजी आ चुकी है। दिलचस्प बात यह है कि टाटा ग्रुप की सिर्फ 2 कंपनियों ने इस साल अबतक अपने निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया है। बनारस होटल्स के अलावा दूसरी कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड है, जिससे शेयरों में इस साल अबतक करीब 11 फीसदी की तेजी आई है।
इसके उलट, टाटा ग्रुप की बाकी कंपनियों जैसे ट्रेंट (Trent), वोल्टास (Voltas), तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks), और नेल्को (Nelco) के शेयर जनवरी से अब तक करीब एक-तिहाई तक गिर चुके हैं। वहीं, ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी TCS (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) के शेयर इस साल अब तक 6.5% नीचे आ चुके हैं, जबकि टाटा मोटर्स और टाटा पावर के शेयर 7 से 10% तक गिर चुके हैं।
टाटा ग्रुप देश के सबसे बड़े कारोबारी समूहों में से एक है। इसका कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 28.6 लाख करोड़ तक पहुंच चुका है। Indian Hotels Co Ltd के पास बनारस होटल्स में 49.5% हिस्सेदारी है, जबकि Piem Hotels के पास 4.2% स्टेक है।
बनारस होटल्स के तगड़े नतीजे
बनारस होटल्स का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024 में 54% बढ़कर 36 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू में सालाना 29 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। पिछले तीन सालों में कंपनी का शुद्ध रेवेन्यू 71% की CAGR से बढ़ते हुए ₹121 करोड़ तक पहुंच गया है।
होटल इंडस्ट्री को किसने दी रफ्तार?
IDBI कैपिटल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शादियों के सीजन और तीर्थयात्राओं की बढ़ती मांग के चलते होटल इंडस्ट्रीज में उछाल देखने को मिल रही है। इसके अलावा जनवरी-फरवरी में महाकुंभ के चलते प्रयागराज के साथ अयोध्या और वाराणसी जैसे तीर्थ स्थलों पर भी तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसके चलते इनकी मांग में इजाफा हुआ।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।