Tata Group News: टाटा ग्रुप की केमिकल कंपनी टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। मार्च के फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) सीरीज के अधिकतर दिनों में यह बैन लिस्ट में बना हुआ है। इसके चलते आज टाटा केमिकल्स के शेयर 8 फीसदी से अधिक टूट गए। इसके शेयरों को कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में संभलने का मौका मिल नहीं पा रहा है और दिन के आखिरी में BSE पर यह 7.91 फीसदी की गिरावट के साथ 1031.90 रुपये के भाव (Tata Chemicals Share Price) के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.89 फीसदी टूटकर 1020.90 रुपये तक आ गया था।