Tata Group Stocks: अमेरिकी टैरिफ की आंधी के बीच टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट (Trent) के शेयरों पर एक्सपर्ट्स के बेयरेश रुझान ने और दबाव बना दिया। बिकवाली के दबाव में यह 19 फीसदी से अधिक टूटकर यह एक साल के निचले स्तर के काफी करीब तक टूट गया जिस लेवल पर यह पिछले साल अप्रैल 2024 में था। आज बीएसई पर ट्रेंट के शेयर 14.76 फीसदी की गिरावट के साथ 4740.55 रुपये (Trent Share Price) पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 19.23 फीसदी टूटकर 4491.75 रुपये तक आ गया था।