Tata Motors DVR Shares: टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयर आज 26 जुलाई को अपने एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। दिन के कारोबार में इसके शेयरों में 18 प्रतिशत की भारी तेजी आई और इसने 440 रुपये का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। कारोबार के अंत में यह करीब 12.42 फीसदी की तेजी के साथ 419.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी के शेयरों में यह तेजी टाटा मोटर्स की ओर से किए गए एक ऐलान के चलते आई है। टाटा मोटर्स ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद एक बयान में कहा कि उसने अपने डीवीआर शेयरों को ऑर्डिनरी शेयरों में बदलने का फैसला किया है। इसी के बाद आज डीवीआर के शेयरों में तेजी आई।