Get App

क्या है Tata Motors DVR? एक दिन में 18% बढ़ा शेयरों का भाव, अब क्या करें निवेशक

Tata Motors DVR Shares: टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयर आज 26 जुलाई को अपने एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। दिन के कारोबार में इसके शेयरों में 18 प्रतिशत की भारी तेजी आई और इसने 440 रुपये का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। कारोबार के अंत में यह करीब 12.42 फीसदी की तेजी के साथ 419.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ

Vikrant singhअपडेटेड Jul 26, 2023 पर 9:34 PM
क्या है Tata Motors DVR? एक दिन में 18% बढ़ा शेयरों का भाव, अब क्या करें निवेशक
Tata Motors ने पहली बार साल 2008 में डीवीआर शेयरों को जारी किया था

Tata Motors DVR Shares: टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयर आज 26 जुलाई को अपने एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। दिन के कारोबार में इसके शेयरों में 18 प्रतिशत की भारी तेजी आई और इसने 440 रुपये का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। कारोबार के अंत में यह करीब 12.42 फीसदी की तेजी के साथ 419.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी के शेयरों में यह तेजी टाटा मोटर्स की ओर से किए गए एक ऐलान के चलते आई है। टाटा मोटर्स ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद एक बयान में कहा कि उसने अपने डीवीआर शेयरों को ऑर्डिनरी शेयरों में बदलने का फैसला किया है। इसी के बाद आज डीवीआर के शेयरों में तेजी आई।

ये डीवीआर शेयर क्या होते हैं? इसका क्या फायदे हैं? टाटा मोटर्स ने इन्हें कब जारी किया था? और निवेशकों को अब क्या करना चाहिए, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-

डीवीआर शेयर क्या होते हैं?

डीवीआर का यहां पूरा मतलब है- डेफ्रेरेंशियल वोटिंग राइट्स। यानी ऐसे शेयर, जिसमें शेयरधारक के पास वोटिंग राइट्स कम हो। आम शेयरों के मुकाबले डीवीआर शेयरों में वोटिंग राइट सिर्फ 10 फीसदी होता है। यानी ये शेयरधारक कंपनी के अहम फैसलों में अपना मतदान नहीं कर पाते हैं। या इनके मतदान करते भी हैं तो उसका असर काफी कम होता है। इससे कंपनी के मालिक को फायदा ये होता हैं कि वो शेयर जारी कर लोगों से पैसा जुटा लेते हैं और साथ में उनका कंपनी पर कंट्रोल भी बना रहता है। क्योंकि डीवीआर शेयरों के पास वोटिंग राइट्स कम होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें