टाटा मोटर्स, मारुति और महिंद्रा जैसी पैसेंजर कार बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में हाल में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में यह अस्थिरता और बढ़ सकती है क्योंकि अभी EV मार्केट में असली कॉम्पिटीशन देखा जाना बाकी है। फिलहाल इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट में टाटा मोटर्स नंबर 1 पर है। इसके पास करीब 58% का मार्केट शेयर है और नेक्सॉन (Nexon), पंच (Punch), टियागो (Tiago), टिगोर (Tigor) और हाल ही में लॉन्च हुई Curvv EV जैसे 5 शानदार मॉडल्स का पोर्टफोलियो है।