Get App

खतरे में है Tata Motors की बादशाहत! EV मार्केट में गेम बदलने की तैयारी में जुटी महिंद्रा और मारुति

इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट में टाटा मोटर्स नंबर 1 पर है। इसके पास करीब 58% का मार्केट शेयर है और नेक्सॉन (Nexon), पंच (Punch), टियागो (Tiago), टिगोर (Tigor) और हाल ही में लॉन्च हुई Curvv EV जैसे 5 शानदार मॉडल्स का पोर्टफोलियो है। हालांकि अब इसका दबदबा खतरे में दिखाई दे रहा है। इसका मार्केट शेयर पिछले एक साल में 78% से घटकर 58% पर आ गया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 29, 2024 पर 3:25 PM
खतरे में है Tata Motors की बादशाहत! EV मार्केट में गेम बदलने की तैयारी में जुटी महिंद्रा और मारुति
EV Stocks: मारुति सुजुकी 2025 में e-Vitara को लॉन्च करेगी, जो एक इलेक्ट्रिक SUV है

टाटा मोटर्स, मारुति और महिंद्रा जैसी पैसेंजर कार बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में हाल में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में यह अस्थिरता और बढ़ सकती है क्योंकि अभी EV मार्केट में असली कॉम्पिटीशन देखा जाना बाकी है। फिलहाल इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट में टाटा मोटर्स नंबर 1 पर है। इसके पास करीब 58% का मार्केट शेयर है और नेक्सॉन (Nexon), पंच (Punch), टियागो (Tiago), टिगोर (Tigor) और हाल ही में लॉन्च हुई Curvv EV जैसे 5 शानदार मॉडल्स का पोर्टफोलियो है।

हालांकि अब इसका दबदबा खतरे में दिखाई दे रहा है। इसे आप इससे समझ सकते हैं कि पिछले साल तक EV मार्केट में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी 74% थी, जो अब घटकर 58% पर आ गई है। इसे चुनौती दे रही हैं महिंद्रा और मारुति सुजुकी।

फिसडम रिसर्च के नीरव करकेरा ने बताया कि भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की शुरुआत काफी धीमी रही है। लोगों का ध्यान धीरे-धीरे इनकी ओर बढ़ रहा है और यहां कंपनियों का फोकस अभी सिर्फ वाहनों को असेंबल करने पर है। यह अभी एकदम शुरुआती दौर है और टाटा मोटर्स को पहले आने का फायदा मिला था। लेकिन अब महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति पूरी तरह से तैयारी के साथ ही इस सेगमेंट में अपनी दावेदारी ठोंकने के लिए तैयार हैं।

महिंद्रा की बात करें तो इसने हाल ही में दो नए EV मॉडल्स लॉन्च किए हैं और EV इकोसिस्टम में बड़े पैमाने पर इन्वेस्टमेंट किया है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि महिंद्रा का यह कदम इसे EV की रेस में मजबूत दावेदार बनाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें