Tata Motors का शेयर Q2 नतीजों के बाद 4% तक लुढ़का, मार्केट शेयर पर मोतीलाल ओसवाल ने दी चेतावनी

Tata Motors Share Price: डीमर्जर के बाद अलग हुआ कमर्शियल व्हीकल बिजनेस 12 नवंबर 2025 को शेयर बाजारों में 'टाटा मोटर्स लिमिटेड' के नाम से लिस्ट हुआ। मार्केट कैप 1.15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है

अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 6:02 PM
Story continues below Advertisement
टाटा मोटर्स का डीमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से लागू हुआ।

कमर्शियल व्हीकल बिजनेस टाटा मोटर्स के शेयरों में 14 नवंबर को दिन में लगभग 4.4 प्रतिशत की गिरावट आई। शेयर BSE पर 306 रुपये के लो तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 0.44 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 321.65 रुपये पर सेटल हुआ। गिरावट की वजह रही जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी को 867 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा होना। ऑपरेशंस से रेवेन्यू साल-दर-साल आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 18,585 करोड़ रुपये हो गया, जबकि सितंबर 2024 तिमाही में यह 17,535 करोड़ रुपये था। खर्च सालाना आधार पर 15 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 19,296 करोड़ रुपये के रहे।

टाटा मोटर्स के डीमर्जर के बाद अलग हुआ कमर्शियल व्हीकल बिजनेस 12 नवंबर 2025 को शेयर बाजारों में 'टाटा मोटर्स लिमिटेड' के नाम से लिस्ट हुआ। डीमर्जर के बाद पहले से लिस्टेड कंपनी का नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड हो गया है। कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के तहत शेयर BSE पर 330.25 रुपये और NSE पर 335 रुपये पर लिस्ट हुआ था। शेयर BSE पर 327.65 रुपये और NSE पर 329.45 रुपये पर बंद हुआ था।

अब कितना है नई Tata Motors का मार्केट कैप


नई लिस्ट हुई टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 1.18 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। टाटा मोटर्स का डीमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से लागू हुआ। इसके बाद टाटा मोटर्स 2 एंटिटीज में बंट गई। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPVL) के शेयरों का कारोबार अक्टूबर में ₹400 प्रति शेयर पर शुरू हुआ था।

ब्रोकरेज को शेयर से क्या उम्मीद

मोतीलाल ओसवाल टाटा मोटर्स के शेयर पर 'न्यूट्रल' बनी हुई है। टारगेट प्राइस 341 रुपये प्रति शेयर है। ब्रोकरेज ने कहा कि टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल कारोबार के लिए मुख्य चिंता प्रमुख क्षेत्रों में उसकी बाजार हिस्सेदारी का धीरे-धीरे कम होना है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि कंपनी की एलसीवी वस्तुओं में बाजार हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2022 के 40 प्रतिशत के उच्च स्तर से घटकर अब 27 प्रतिशत रह गई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ यह अंतर हर गुजरते साल के साथ बढ़ रहा है।

Sagility में ब्लॉक डील के जरिए बिका 17% हिस्सा, शेयर 7% तक उछला

Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।