Get App

Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स अगले पांच वर्षों में करेगी 350 अरब रुपये का निवेश, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक में कमाई की रणनीति

Tata Motors Share Price: नोमुरा ने टाटा मोटर्स पर राय देते हुए इस स्टॉक पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसका टारगेट 799 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि CV और PV में मार्केट शेयर और मार्जिन बढ़ाने पर फोकस है। MHCV वॉल्यूम में 5% सालाना ग्रोथ की उम्मीद है। मार्केट शेयर का लक्ष्य हासिल करने के लिए SCV अहम होगा। 16 जून के JLR गाइडेंस पर नजर रहेगी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 9:31 AM
Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स अगले पांच वर्षों में करेगी 350 अरब रुपये का निवेश, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक में कमाई की रणनीति
Tata Motors Share Price: जेफरीज ने टाटा मोटर्स पर अंडरपरफॉर्म कॉल दी है। इसका टारगेट 630 रुपये तय किया है

Tata Motors Share Price: भारत की दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स अगले पांच वर्षों में 350 अरब रुपये ($4.1 बिलियन) तक का निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी बढ़ती प्रतिस्पर्धा और क्लीन कार्स को अपनाने के लिए देश की शीर्ष इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहती है। नेक्सन और पंच स्पोर्ट यूटिलिटी वाहनों को बनाने वाली टाटा मोटर्स अपने पोर्टफोलियो को आठ मॉडलों से लगभग दोगुना करने का विचार कर रही है। इस कंपनी के स्टॉक पर तीन ब्रोकरेज फर्मों ने भी अपनी राय जाहिर की है। जानते हैं किस ब्रोकरेज फर्म की क्या है रेटिंग और क्या है उनके टारगेट प्राइस

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में 9.21 बजे 0.47 परसेंट या 3.50 रुपये चढ़कर 722.10 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON TATA MOTORS

Nomura On Tata Motors

सब समाचार

+ और भी पढ़ें