Tata Motors share: टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि साल के अंत में आने वाली मांग के चलते मौजूदा तिमाही में पैसेंजर व्हीकल (PV) की खुदरा बिक्री में तेजी जारी रहेगी। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी। देश में वाहनों की बिक्री की जानकारी देने वाली संस्था फाडा (FADA) के मुताबिक त्योहारी मांग के कारण अक्टूबर में PV की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 4,83,159 यूनिट पर पहुंच गई। टाटा मोटर्स के शेयर बीते गुरुवार को 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ 774.25 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।
सितंबर तिमाही में 6% घटी Tata Motors PV की बिक्री
इस साल 42 दिनों की त्योहारी अवधि के दौरान इस सेगमेंट में सालाना आधार पर सात फीसदी की वृद्धि हुई और यह 6,03,009 यूनिट रही। सितंबर में पैसेंजर व्हीकल की खुदरा बिक्री में 19 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 2,75,681 यूनिट रह गई। टाटा मोटर्स के PV की बिक्री में जुलाई-सितंबर के दौरान सालाना आधार पर छह फीसदी की गिरावट हुई।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने एनालिस्ट्स से बातचीत में कहा, "तीसरी तिमाही में हमें उम्मीद है कि त्योहारों और साल के अंत में मांग के कारण खुदरा बिक्री मजबूत रहेगी। इंडस्ट्री होलसेल खुदरा बिक्री से कम हो सकती है, ताकि नए वर्ष से पहले इन्वेंट्री को कम किया जा सके।”
Tata Motors की नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी
शैलेश चंद्रा ने कहा कि कंपनी नए मॉडल पेश करके खुदरा बिक्री बढ़ाने पर फोकस करेगी, जिसे मार्केटिंग कैंपेन का भी सपोर्ट मिलेगा। टाटा मोटर्स अगले दो वर्षों में Harrier EV और Sierra EV सहित कई मॉडल पेश करने की योजना बना रही है।
चंद्रा ने कहा कि अक्टूबर में मजबूत खुदरा बिक्री के चलते कंपनी के ज्यादातर डीलरों के लिए इन्वेंट्री को 30 दिनों से भी कम करने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि इन्वेंट्री कम होने से डीलरों के लिए वित्तीय लागत में काफी कमी आई होगी। चंद्रा ने कहा कि कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) को मुख्यधारा में लाने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखेगी।
रिकॉर्ड हाई से 34% टूट चुका है Tata Motors का शेयर
टाटा मोटर्स के शेयर काफी समय से दबाव में हैं। इसने 30 जुलाई 2024 को 1,179.05 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई को छू लिया था। हालांकि, यह शेयर इस लेवल से करीब 34 फीसदी टूट चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 2.85 लाख करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।