Get App

Tata Motors को पैसेंजर व्हीकल की खुदरा बिक्री में तेजी जारी रहने की उम्मीद, रिकॉर्ड हाई से 34% टूट चुका है शेयर

Tata Motors Share: इस साल 42 दिनों की त्योहारी अवधि के दौरान इस सेगमेंट में सालाना आधार पर सात फीसदी की वृद्धि हुई और यह 6,03,009 यूनिट रही। सितंबर में पैसेंजर व्हीकल की खुदरा बिक्री में 19 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 2,75,681 यूनिट रह गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2024 पर 2:24 PM
Tata Motors को पैसेंजर व्हीकल की खुदरा बिक्री में तेजी जारी रहने की उम्मीद, रिकॉर्ड हाई से 34% टूट चुका है शेयर
टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि साल के अंत में आने वाली मांग के चलते मौजूदा तिमाही में पैसेंजर व्हीकल (PV) की खुदरा बिक्री में तेजी जारी रहेगी।

Tata Motors share: टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि साल के अंत में आने वाली मांग के चलते मौजूदा तिमाही में पैसेंजर व्हीकल (PV) की खुदरा बिक्री में तेजी जारी रहेगी। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी। देश में वाहनों की बिक्री की जानकारी देने वाली संस्था फाडा (FADA) के मुताबिक त्योहारी मांग के कारण अक्टूबर में PV की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 4,83,159 यूनिट पर पहुंच गई। टाटा मोटर्स के शेयर बीते गुरुवार को 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ 774.25 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

सितंबर तिमाही में 6% घटी Tata Motors PV की बिक्री

इस साल 42 दिनों की त्योहारी अवधि के दौरान इस सेगमेंट में सालाना आधार पर सात फीसदी की वृद्धि हुई और यह 6,03,009 यूनिट रही। सितंबर में पैसेंजर व्हीकल की खुदरा बिक्री में 19 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 2,75,681 यूनिट रह गई। टाटा मोटर्स के PV की बिक्री में जुलाई-सितंबर के दौरान सालाना आधार पर छह फीसदी की गिरावट हुई।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने एनालिस्ट्स से बातचीत में कहा, "तीसरी तिमाही में हमें उम्मीद है कि त्योहारों और साल के अंत में मांग के कारण खुदरा बिक्री मजबूत रहेगी। इंडस्ट्री होलसेल खुदरा बिक्री से कम हो सकती है, ताकि नए वर्ष से पहले इन्वेंट्री को कम किया जा सके।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें