Tata Motors Shares: टाटा ग्रुप के दूसरे सबसे बड़े और टाटा मोटर्स के सबसे बड़े अधिग्रहण सौदे की संभावना का शेयरों ने स्वागत नहीं किया। ग्रुप की पैसेंजर और कॉमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स के शेयरों में आज बिकवाली की आंधी आई और यह करीब 4% टूट गया। शेयरों पर दबाव इस खुलासे के बाद आया कि यह इटली के आईवेको ग्रुप के ट्रक बिजेनस को एनेली फैमिली (Anelli Family) से करीब $450 करोड़ में खरीद सकती है। निचले स्तर पर खरीदारी से भी शेयर संभल नहीं पाए। आज बीएसई पर यह 3.47% की गिरावट के साथ ₹668.40 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.89% की गिरावट के साथ ₹665.45 के भाव तक आ गया था।