Get App

Tata Motors Shares: टाटा ग्रुप करेगा दूसरा सबसे बड़ा सौदा! खुलासे पर 4% टूट गए टाटा मोटर्स के शेयर

Tata Motors Shares: टाटा ग्रुप की मोटर यूनिट टाटा मोटर्स के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव इस खुलासे के बाद आया कि यह इटली के आईवेको ग्रुप के ट्रक बिजनेस को खरीद सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह टाटा ग्रुप का दूसरा सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा लेकिन टाटा मोटर्स के शेयरों को फिलहाल यह पसंद नहीं आया

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 4:04 PM
Tata Motors Shares: टाटा ग्रुप करेगा दूसरा सबसे बड़ा सौदा! खुलासे पर 4% टूट गए टाटा मोटर्स के शेयर
Tata Motors Shares: टाटा ग्रुप के दूसरे सबसे बड़े और टाटा मोटर्स के सबसे बड़े अधिग्रहण सौदे की संभावना का शेयरों ने स्वागत नहीं किया

Tata Motors Shares: टाटा ग्रुप के दूसरे सबसे बड़े और टाटा मोटर्स के सबसे बड़े अधिग्रहण सौदे की संभावना का शेयरों ने स्वागत नहीं किया। ग्रुप की पैसेंजर और कॉमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स के शेयरों में आज बिकवाली की आंधी आई और यह करीब 4% टूट गया। शेयरों पर दबाव इस खुलासे के बाद आया कि यह इटली के आईवेको ग्रुप के ट्रक बिजेनस को एनेली फैमिली (Anelli Family) से करीब $450 करोड़ में खरीद सकती है। निचले स्तर पर खरीदारी से भी शेयर संभल नहीं पाए। आज बीएसई पर यह 3.47% की गिरावट के साथ ₹668.40 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.89% की गिरावट के साथ ₹665.45 के भाव तक आ गया था।

Tata Motors का सबसे बड़ा अधिग्रहण!

आईवेको ग्रुप (Iveco Group) ने यह खुद स्पष्ट कर दिया कि वह अपने डिफेंस और कॉमर्शियल ट्रक मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को बेचने के लिए बातचीत कर रहा है। हालांकि सीएनबीसी के सूत्रों के मुताबिक कॉमर्शियल ट्रक बिजनेस के लिए बातचीत टाटा मोटर्स से चल रही है। अगर यह सौदा होता है तो यह दशकों पहले कोरस के साथ हुए सौदे के बाद टाटा ग्रुप का दूसरा सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा लेकिन वर्ष 2008 में जगुआर लैंड रोवर का करीब $230 करोड़ में अधिग्रहण के बाद से टाटा मोटर्स का सबसे बड़ा अधिग्रहण साबित होगा। टाटा मोटर्स और आईवेको के बोर्ड आज इस सौदे को मंजूरी दे सकते हैं।

ब्रोकरेज फर्म जेपीमॉर्गन की रिपोर्ट के मुताबिक आईवेको के इंडस्ट्रियल बिजनेस के रेवेन्यू का 70% हिस्सा ट्रक से आता है और बाकी 15-15% बस और पावरट्रेन से आता है। हल्के कॉमर्शियल वेईकल्स सेगमेंट में पिछले साल 2024 में इस ग्रुप की हिस्सेदारी 13.3% थी। वहीं मीडियम कॉमर्शियल वेईकल्स सेगमेंट में ग्रुप की हिस्सेदारी 8% और हैवी कॉमर्शियल वेईकल्स सेगमेंट में 9% थी। टाटा मोटर्स को सौदे से पावरट्रेन टेक्नोलॉजीज का एक्सेस मिल जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें