Get App

Tata Motors Share: अमेरिका और यूरोपीय यूनियन की डील, चहक उठे टाटा मोटर्स के शेयर, क्या है वजह?

Tata Motors Share Price: पैसेंजर और कॉमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली टाटा मोटर्स पर अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के बीच हुई कारोबारी डील का काफी असर देखने को मिलने के आसार हैं। जानिए अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के बीच कैसी कारोबारी डील हुई है और इसका टाटा मोटर्स पर गहरा असर दिखने की संभावना क्यों है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 4:19 PM
Tata Motors Share: अमेरिका और यूरोपीय यूनियन की डील, चहक उठे टाटा मोटर्स के शेयर, क्या है वजह?
Tata Motors Share Price: टाटा ग्रुप की पैसेंजर और कॉमर्शियल वेईकल यूनिट टाटा मोटर्स के शेयर आज कमजोर मार्केट में भी संभल गए।

Tata Motors Share Price: टाटा ग्रुप की पैसेंजर और कॉमर्शियल वेईकल यूनिट टाटा मोटर्स के शेयर आज कमजोर मार्केट में भी संभल गए। इसकी वजह अमेरिका और यूरोपीय यूनियन (EU) के बीच कारोबारी सौदे का ऐलान है। शुरुआती कारोबार में आज मुनाफावसूली की तेज आंधी में भी टाटा मोटर्स के शेयर संभल गए। हालांकि तेजी मामूली ही रही लेकिन जिस तरह से बिकवाली की आंधी है, उसमें भी इंट्रा-डे में यह करीब 2% उछल गया। हालांकि मुनाफावसूली के दबाव में यह टूट गया।दिन के आखिरी में यह 0.73% की गिरावट के साथ ₹682.30 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.94% उछलकर ₹700.60 पर पहुंचा था।

क्या हुआ है अमेरिका और ईयू के बीच सौदा?

अमेरिका और यूरोपीय यूनियम के बीच अहम कारोबारी सौदा हुआ है। इसके तहत अब यूरोपीय संघ को अमेरिका भेजी जाने वाली अधिकतर चीजों पर अब 15% की दर से टैरिफ चुकाना होगा। यह राहत कारों के निर्यात पर भी मिली है जिस पर पहले टैरिफ की दर 27.5% थी।

Tata Motors के लिए क्यों है US-EU Trade Deal पॉजिटिव?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें