Tata Motors stock price: टाटा मोटर्स में आपको भी हो रहा घाटा तो जानिए अब क्या होनी चाहिए आपकी रणनीति

Tata Motors stock : मानस जायसवाल ने आगे कहा कि ऊपर की तरफ इस स्टॉक के लिए 720 रुपए पर एक अहम रेजिस्टेंस दिख रहा है। अगर ये स्टॉक 720 रुपए के ऊपर निकलता है तो भी इसमें खरीदारी की जा सकती है

अपडेटेड Feb 12, 2025 पर 1:29 PM
Story continues below Advertisement
Tata Motors stock : 1 हफ्ते में ये शेयर 3.53 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 11.45 फीसदी की कमजोरी आई है। वहीं, तीन महीने में ये स्टॉक 14.80 फीसदी गिरा है

Tata Motors stock : ऑटो सेक्टर का दिग्गज शेयर टाटा मोटर्स पिछले कई महीनों से दवाब में चल रहा है। आज भी इस शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल ये 670 रुपए के आसपास घूम रहा है। जो निवेश इस शेयर में बने हुए हैं वो काफी परेशान हैं। ऐसे में अब इस शेयर पर क्या रणनीति होनी चाहिए इस पर बात करते हुए manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि टाटा मोटर्स का ट्रेंड अभी भी कमजोर लग रहा है। उम्मीद है कि स्टॉक 645 रुपए के आसपास स्थित 200 वीक मूविंग एवरेज को छूने की कोशिश करेगा। अगर यहां से स्टॉक में किसी रिवर्सल के संकेत मिले या यहां से कई खरीदारी आती दिखे तभी इसमें खरीदारी करनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो स्टॉक से दूर रहें।

मानस जायसवाल ने आगे कहा कि ऊपर की तरफ इस स्टॉक के लिए 720 रुपए पर एक अहम रेजिस्टेंस दिख रहा है। अगर ये स्टॉक 720 रुपए के ऊपर निकलता है तो भी इसमें खरीदारी की जा सकती है। ऐसे में स्टॉक में खरीदारी के लिए दो शर्तें हैं। पहली ये है कि या तो स्टॉक 720 रुपए के ऊपर निकले तब खरीदारी करें। या फिर अगर ये स्टॉक 645 के आसपास सपोर्ट ले तभी इसमें खरीदारी करें।

टाटा मोटर्स की चाल पर नजर डालें तो ये शेयर 7.55 रुपए यानी 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ 685 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज ये शेयर 680 रुपए पर खुला था। वहीं, कल इसकी क्लोजिंग 677.75 रुपए पर हुई है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 9,169,329 शेयर और मार्केट कैप 252,640 करोड़ रुपए है। आज का इसका दिन का हाई 687.55 रुपए और दिन का लो 667.05 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक लो 667.05 रुपए और 52 वीक हाई 1,179 रुपए है।


नए इनकम टैक्स बिल में STCG की अवधि और दर में कोई बदलाव नहीं, लोकसभा में जल्द होगा पेश

1 हफ्ते में ये शेयर 3.53 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 11.45 फीसदी की कमजोरी आई है। वहीं, तीन महीने में ये स्टॉक 14.80 फीसदी गिरा है। इस साल अब तक शेयर में 7.40 फीसदी की कमजोरी आई है। 1 साल में टाटा मोटर्स ने 25.09 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, 3 साल में इसने 37.34 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।