Get App

कब बढ़ेगा टाटा मोटर्स का शेयर? मॉर्गन स्टेनली की आई रिपोर्ट, इस कारण आ सकती है 38% की तेजी

Tata Motors shares: टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरों में मौजूदा स्तर से 38% तक की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने बुधवार 5 मार्च को जारी अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। हालांकि, ब्रोकरेज ने टाटा मोटर्स के शेयर को "ईक्वलवेट" की रेटिंग दी है, जो एक तरह से "न्यूट्रल" नजरिए को दिखाता है। मॉर्गन स्टेनली ने टाटा मोटर्स के लिए 853 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Mar 05, 2025 पर 2:56 PM
कब बढ़ेगा टाटा मोटर्स का शेयर? मॉर्गन स्टेनली की आई रिपोर्ट, इस कारण आ सकती है 38% की तेजी
Tata Motors shares: टाटा मोटर्स के शेयर अपने जुलाई 2024 में देखे 1,179 रुपये के शिखर से लगभग आधे हो चुके हैं

Tata Motors shares: टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरों में मौजूदा स्तर से 38% तक की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने बुधवार 5 मार्च को जारी अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। हालांकि, ब्रोकरेज ने टाटा मोटर्स के शेयर को "ईक्वलवेट" की रेटिंग दी है, जो एक तरह से "न्यूट्रल" नजरिए को दिखाता है। मॉर्गन स्टेनली ने टाटा मोटर्स के लिए 853 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तर से अच्छी खासी उछाल की संभावना को दिखाता है।

फिलहाल, टाटा मोटर्स के शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर के करीब ट्रेड कर रहे हैं और जुलाई 2024 में देखे 1,179 रुपये के अपने शिखर से लगभग आधे हो चुके हैं।

मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अमेरिका में लैंड रोवर की बिक्री में सालाना आधार पर 79% की बढ़ोतरी हुई है और यह 11,900 यूनिट्स तक पहुंच गई। यह बढ़ोतरी जनवरी में दर्ज 70% और दिसंबर में 34% की ग्रोथ से भी अधिक है। वित्त वर्ष 2024 के आंकड़ों के मुताबिक, जगुआर लैंड रोवर (JLR) की कुल बिक्री में अमेरिकी बाजार की हिस्सेदारी 23 फीसदी थी और टाटा मोटर्स की कंसॉलिडेट बिक्री में इसकी हिस्सेदारी 15% है।

मॉर्गन स्टेनली ने यूरोपीय कमीशन की इंडस्ट्री एक्शन प्लान को टाटा मोटर्स के शेयरों के लिए एक बड़ा ट्रिगर बताया है। ब्रोकरेज ने कहा कि यह प्लान 5 मार्च को पेश किया जाएगा, और अगर इसमें कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) नियमों में कुछ राहत मिलती है, तो यह JLR के लिए पॉजिटिव संकेत हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें