Tata Motors shares: टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरों में मौजूदा स्तर से 38% तक की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने बुधवार 5 मार्च को जारी अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। हालांकि, ब्रोकरेज ने टाटा मोटर्स के शेयर को "ईक्वलवेट" की रेटिंग दी है, जो एक तरह से "न्यूट्रल" नजरिए को दिखाता है। मॉर्गन स्टेनली ने टाटा मोटर्स के लिए 853 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तर से अच्छी खासी उछाल की संभावना को दिखाता है।
