TATA POWER: बेहतर नतीजों के बाद शेयर 3.5% से ज्यादा भागा, ब्रोकरेज भी बुलिश, जानिए कितनी आएंगी तेजी

TATA POWER: दूसरी तिमाही में बेहतर नतीजों से टाटा पावर (TATA POWER ) का शेयर 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। दूसरी तिमाही में कंपनी के मार्जिन में 4% से ज्यादा का उछाल आया है। टाटा पावर के शेयर पर मॉर्गन स्टैनली ने "ओवरवेट" नजरिया दिया है

अपडेटेड Oct 31, 2024 पर 11:09 AM
Story continues below Advertisement
सितंबर तिमाही में टाटा पावर कंपनी का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 5.8 फीसदी बढ़कर 926.5 करोड़ रुपये रहा

TATA POWER Share: दूसरी तिमाही में बेहतर नतीजों से टाटा पावर (TATA POWER ) का शेयर 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। दूसरी तिमाही में कंपनी के मार्जिन में 4% से ज्यादा का उछाल आया है। टाटा पावर के शेयर पर मॉर्गन स्टैनली ने "ओवरवेट" नजरिया दिया है। सुबह 10.45 बजे के आसपास टाटा पावर का शेयर एनएसई पर 12.60  रुपये यानी 2.96 फीसदी की बढ़त के साथ 439.80 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

बता दें कि सितंबर तिमाही में टाटा पावर कंपनी का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 5.8 फीसदी बढ़कर 926.5 करोड़ रुपये और EBITDA भी 21.1 फीसदी बढ़कर 3,745 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 0.3% गिरकर 15,697.7 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान मार्जिन 4.30 फीसदी बढ़कर 23.9 फीसदी पर पहुंच गया।

दूसरी तिमाही में सोलर EPC की ऑर्डर बुक 15,900 करोड़ रुपये पर रहा। क्लीन और ग्रीन पोर्टफोलियो 12.9 GW के पार निकला है। जबकि 6.4 GW ऑपरेशनल, 6.5 GW अंडर कंस्ट्रक्शन है। कंपनी की ट्रांसमिशन पोर्टफोलियो 7,049 Ckm पहुंचा है।


मॉर्गन स्टैनली की राय

मॉर्गन स्टैनली ने टाटा पावर के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 577 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा पावर का जनरेशन, T&D और ग्रीन प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक रहा। मैनेजमेंट का FY26 तक 5GW RE कैप्टिव जनरेशन कमीशन करने का प्लान है।

शेयर का प्रदर्शन

बीते 1 साल में टाटा पावर के शेयर ने 80 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। इस दौरान सेंसेक्स का रिटर्न करीब 21 फीसदी रहा है। 2024 में अब तक इस शेयर ने 32.21 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं 3 साल में ये शेयर 105.04 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि 1 हफ्ते में शेयर 0.32 फीसदी की तेजी आई। स्टॉक का 52 वीक हाई 494.85 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 235.00 रुपये पर है।

L&T Q2: स्टॉक 6% से ज्यादा उछला, नतीजों के बाद ब्रोकरेज हुए बुलिश, 22 परसेंट से ज्यादा के दिये टारगेट

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।