वैश्विक ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनले (Morgan Stanley) की एक रिपोर्ट ने आज पावर कंपनियों NTPC, पावर ग्रिड (Power Grid), भेल (BHEL) और टोरेंट पावर (Torrent Power) के शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी। शानदार खरीदारी के दम पर इसके शेयर 9 फीसदी तक उछल गए। मॉर्गन स्टैनले ने इन शेयरों पर बुलिश रुझान दिया है और इनके टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिए हैं। पावर ग्रिड के शेयर आज BSE पर 2.79 फीसदी की बढ़त के साथ 281.50, एनटीपीसी 3.58 फीसदी के उछाल के साथ 339.65 रुपये और भेल 1.31 फीसदी की मजबूती के साथ 227.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। टाटा पावर 1.42 फीसदी उछलकर 378.80 रुपये और टोरेंट पावर 7.15 फीसदी उछलकर 1211.05 रुपये पर बंद हुआ है।
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले के बुलिश रुझान के चलते एनटीपीसी, भेल, पावर ग्रिड और टाटा पावर के शेयरों में आज शानदार तेजी रही। ब्रोकिंग फर्म ने भेल की रेटिंग को अपग्रेड कर टारगेट प्राइस 220 रुपये कर दिया है। वहीं एनटीपीसी का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 390 रुपये कर दिया और इसे ओवरवेट रेटिंग दी है। पावर ग्रिड को 296 रुपये के टारगेट प्राइस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। टाटा पावर और टोरेंट पावर को ब्रोकरेज ने अंडरवेट रेटिंग दी है लेकिन टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। टोरेंट पावर का टारगेट प्राइस 940 रुपये और टाटा पावर के लिए 308 रुपये है।
ब्रोकरेज के मुताबिक भारत का फोकस एनर्जी सिक्योरिटी पर है तो दस साल में यहां 55 हजार करोड़ डॉलर का कैपिटल एक्सेंडिचर हो सकता है। पावर डिमांड बढ़ रही है। दिसंबर 2023 में बिजली का उत्पादन सालाना आधार पर 4.5 फीसदी उछलकर 13.5 हजार करोड़ यूनिट्स उछल गया। यह ग्रोथ दिसंबर 2022 के हाई बेस पर रहा जिसमें सालाना आधार पर 14 फीसदी की ग्रोथ थी।
बजट की बात करें तो इस बार के अंतरिम बजट में रिन्यूएबल्स को मिलाकर पावर सेक्टर को 28352 करोड़ आवंटित हुए जो 2023-24 के रिवाइज्ड एस्टीमेट 18,945 करोड़ रुपये से 50 फीसदी अधिक है। इसके अलावा रिन्यूएबल एनर्जी की योजनाओं को 12,491 करोड़ रुपये दिए गए जो 2023-24 के रिवाइज्ड एस्टीमेट 7586 करोड़ रुपये से 65 फीसदी अधिक है। वहीं पावर मिनिस्ट्री के तहत पावर सेक्टर इनिशिएटिव्स के लिए 40 फीसदी अधिक फंड मिले और आंकड़ा 11359 करोड़ रुपये से 15861 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।