Tata Steel Share Price: देश की प्रमुख स्टील निर्माता कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) को इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) से जुड़ी कथित अनियमितताओं के चलते ₹1,000 करोड़ का शोकॉज कम टैक्स डिमांड नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस 28 जून को कंपनी को मिला। इसकी जानकारी 29 जून को एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से दी गई।
फाइलिंग के मुताबिक, सेंट्रल टैक्स ऑडिट कार्यालय, रांची ने कंपनी पर वित्त वर्ष 2018-19 से 2022-23 के बीच CGST और IGST कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए टैक्स मांग की है। नोटिस में टाटा स्टील से कहा गया है कि वह 30 दिनों के भीतर जमशेदपुर स्थित अतिरिक्त/संयुक्त आयुक्त (CGST & Excise) के समक्ष जवाब दाखिल करे।
टाटा स्टील का पक्ष क्या है?
टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील ने नोटिस को 'आधारहीन' बताया है। उसका कहना है कि उसने पहले ही ₹500 करोड़ का GST सामान्य व्यापार प्रक्रिया के तहत चुका दिया है। नोटिस में कुल ₹1,000 करोड़ की मांग की गई है, जिसमें से ₹500 करोड़ पहले ही भुगतान किया जा चुका है। शेष ₹400 करोड़ से अधिक की देनदारी अभी विवादित है।
कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस मामले का उसकी वित्तीय स्थिति, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई असर नहीं डालेगा।
टाटा स्टील के शेयरों का हाल
इस टैक्स नोटिस के बाद सोमवार, 30 जून को Tata Steel के शेयर निवेशकों के फोकस में रह सकते हैं। बीते शुक्रवार को स्टॉक 0.47% की बढ़त के साथ ₹161.29 प्रति शेयर पर बंद हुआ। पिछले छह महीनों में इसने 17.83% का रिटर्न दिया है।
हालांकि, बीते एक साल में यह 7.34% नीचे आया है। टाटा स्टील का मार्केट कैप ₹2.02 लाख करोड़ है।
टाटा स्टील का बिजनेस क्या है?
Tata Steel देश की दिग्गज स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यह लौह अयस्क से लेकर फिनिश्ड स्टील प्रोडक्ट्स तक एंड-टू-एंड स्टील मैन्युफैक्चरिंग में माहिर है। इसका बिजनेस खनन (माइनिंग), स्टील निर्माण, प्रोसेसिंग और वितरण तक फैला है।
कंपनी ऑटोमोबाइल, कंस्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर और पैकेजिंग जैसे सेक्टरों के लिए हाई-क्वालिटी स्टील उत्पाद तैयार करती है। Tata Steel की मौजूदगी भारत के अलावा यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया में भी है। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनियों में गिनी जाती है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।