Tata Steel Stock Price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील के शेयरों में 11 अप्रैल को दिन में 6 प्रतिशत तक की तेजी आई। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 133.45 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने 9 अप्रैल को शेयर बाजारों को बताया था कि सहायक कंपनी टाटा स्टील नीदरलैंड ने एक बड़े पैमाने के ट्रांसफॉरमेशन प्रोग्राम की घोषणा की है। इसका उद्देश्य कंपनी की लॉन्ग टर्म कॉम्पिटीटिवनेस को बढ़ाना और इसके ग्रीन स्टील ट्रांजिशन में तेजी लाना है। कंपनी ने औपचारिक रूप से अपनी सेंट्रल वर्क्स काउंसिल के साथ सलाह-मशवरा शुरू कर दिया है।
कंपनी उत्पादन क्षमता को मैक्सिमाइज, फिक्स्ड कॉस्ट को कम और प्रोडक्ट मिक्स और मार्जिन को ऑप्टिमाइज करना चाहती है। इस पहल के हिस्से के रूप में, TSN प्रक्रियाओं को स्टैंडर्डाइज करेगी, ऑटोमेशन बढ़ाएगी और अपने संचालन में डुप्लीकेशन को खत्म करेगी। मैनेजमेंट को उम्मीद है कि इस ट्रांसफॉरमेशन से वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही से उसकी लागत में 50 करोड़ यूरो सालाना की बचत होगी। वहीं वित्त वर्ष 2027 में 55 करोड़ यूरो की बचत होगी। टाटा स्टील नीदरलैंड वॉल्यूम और प्रोडक्ट मिक्स पर अधिक ध्यान देगी, ब्लास्ट फर्नेस एफिशिएंसी में सुधार करेगी, पैलेट उत्पादन और इस्तेमाल में बढ़ोतरी करेगी। इनका भी बचत में हाथ रहेगा। TSN ने नीदरलैंड के इज्मुइडेन में अपनी लगभग 1,600 नौकरियों को कम करने की योजना बनाई है।
मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि लागत बचत में टारगेटेड 50 करोड़ यूरो में से 12-16 करोड़ यूरो कर्मचारी-संबंधित खर्चों में बचने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने टाटा स्टील नीदरलैंड के ट्रांसफॉरमेशन प्रोग्राम को देखते हुए टाटा स्टील के शेयर के लिए 'न्यूट्रल' रेटिंग को बरकरार रखते हुए 140 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। जेपी मॉर्गन का भी अनुमान है कि बचत 50 करोड़ यूरो की हो सकती है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए ‘ओवरवेट’ रेटिंग के साथ 180 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। इनवेस्टेक को उम्मीद है कि टाटा स्टील नीदरलैंड के लिए लागत बचत लगभग 78-86 डॉलर प्रति टन की होगी।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने शेयर के लिए 'सेल' रेटिंग और 115 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज ने इसके पीछे भू-राजनीतिक तनाव, ट्रेड और सप्लाई चेन की अड़चनों और बढ़ती ऊर्जा लागतों के कारण यूरोप में चुनौतीपूर्ण मांग का हवाला दिया है। इसने पिछले कुछ वर्षों में कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी को नुकसान पहुंचाया है।
मैक्वेरी ने टाटा स्टील के शेयर पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 156 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज का मानना है कि बेहतर प्रोडक्ट मिक्स, रिपेयरिंग और मेंटनेंस की कम कॉस्ट, कच्चे माल और यील्ड के बेहतर इस्तेमाल, एंप्लॉयी कॉस्ट में कमी से टाटा स्टील नीदरलैंड की कॉस्ट और मार्जिन में सुधार होगा। CLSA ने टाटा स्टील के शेयर के लिए 'होल्ड' रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 145 रुपये प्रति शेयर सेट किया है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।