Tata Steel Shares: टाटा स्टील के शेयरों में बुधवार 9 अगस्त को बीएसई पर 1.74 फीसदी की तेजी आई और यह 120.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। हालांकि इस साल की शुरुआत से अबतक टाटा स्टील के शेयरों प्रदर्शन का सपाट रहा है। बुधवार के बंद भाव के लिहाज से, टाटा स्टील ने इस साल अपने निवेशकों को सिर्फ 0.75 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं इस दौरान बीएसई मेटल इंडेक्स में 2.23 फीसदी की तेजी आई है। वहीं अगर सेंसेक्स से इसके प्रदर्शन की तुलना करें तो, सेंसेक्स में इस साल अबतक 7.89 फीसदी की तेजी आ चुकी है। हालांकि पिछले एक साला में टाटा स्टील के शेयरों में 10% की तेजी आई है। वहीं पिछले 3 सालों में इसने अपने निवेशकों को 197% का मुनाफा कराया है।
टाटा स्टील के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज का आगे क्या है नजरिया-
बीओबी कैपिटल मार्केट्स (BOB Capital Markets)
जियोजित बीएनपी पारिबास (Geojit BNP Paribas)
ब्रोकरेज ने कहा कि जून तिमाही में, यूरोपीय बाजारों में रिकवरी के साथ कंपनी का घरेलू प्रदर्शन मजबूत रहा। वॉल्यूम विस्तार, भारत में स्थिर मांग और यूरोपीय बाजारों में रिकवरी पर ध्यान देने के साथ, हमें उम्मीद है कि निकट भविष्य में इसके रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ इसने टाटा स्टील को 135 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ Buy (खरीद) रेटिंग दी हुई है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 12.31 फीसदी की तेजी आने की संकेत देता है।
एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct)
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि कंपनी भारत में अपना क्षमता विस्तार कर रही है, लेकिन दूसरी तिमाही में इसका स्प्रेड सपाट रहने के करीब है। इसके चलते इसने टाटा स्टील को 125 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ होल्ड (Hold) की रेटिंग दी है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 4 फीसदी की तेजी आने की संकेत देता है।
कैसे रहे थे टाटा स्टील के जून तिमाही के नतीजे?
टाटा स्टील का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा करीब 93 फीसदी गिरकर 525 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मुनाफे में यह गिरावट उसके यूरोप बिजनेस के कारण आई। हालांकि इस गिरावट के बावजूद कंपनी का प्रदर्शन एनालिस्ट्स के अनुमानों से बेहतर रहा। एनालिस्ट्स ने जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर 125 करोड़ रुपये के आसपास रहने का अनुमान जताया था। टाटा स्टील का टोटल इनकम जून तिमाही में करीब 4.75 फीसदी गिरकर 63,698.15 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 63,698.15 करोड़ रुपये था।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।