Tata Steel Shares: टाटा स्टील के शेयरों ने 2023 में दिया सपाट रिटर्न, अब आगे क्या हो निवेश की रणनीति?

Tata Steel Shares: टाटा स्टील के शेयरों में बुधवार 9 अगस्त को बीएसई पर 1.74 फीसदी की तेजी आई और यह 120.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। हालांकि इस साल की शुरुआत से अबतक टाटा स्टील के शेयरों प्रदर्शन का सपाट रहा है। बुधवार के बंद भाव के लिहाज से, टाटा स्टील ने इस साल अपने निवेशकों को सिर्फ 0.75 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं इस दौरान बीएसई मेटल इंडेक्स में 2.23 फीसदी की तेजी आई है

अपडेटेड Aug 09, 2023 पर 5:56 PM
Story continues below Advertisement
Tata Steel का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा करीब 93% गिरकर 525 करोड़ रुपये रहा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Tata Steel Shares: टाटा स्टील के शेयरों में बुधवार 9 अगस्त को बीएसई पर 1.74 फीसदी की तेजी आई और यह 120.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। हालांकि इस साल की शुरुआत से अबतक टाटा स्टील के शेयरों प्रदर्शन का सपाट रहा है। बुधवार के बंद भाव के लिहाज से, टाटा स्टील ने इस साल अपने निवेशकों को सिर्फ 0.75 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं इस दौरान बीएसई मेटल इंडेक्स में 2.23 फीसदी की तेजी आई है। वहीं अगर सेंसेक्स से इसके प्रदर्शन की तुलना करें तो, सेंसेक्स में इस साल अबतक 7.89 फीसदी की तेजी आ चुकी है। हालांकि पिछले एक साला में टाटा स्टील के शेयरों में 10% की तेजी आई है। वहीं पिछले 3 सालों में इसने अपने निवेशकों को 197% का मुनाफा कराया है।

    टाटा स्टील के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज का आगे क्या है नजरिया-

    बीओबी कैपिटल मार्केट्स (BOB Capital Markets)

    ब्रोकरेज फर्म ने टाटा स्टील के शेयरों को 145 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ Buy (खरीद) रेटिंग दी हुई है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 20.63 फीसदी की तेजी आने की संकेत देता है। ब्रोकरेज ने कहा कि टाटा स्टील का जून तिमाही में ऑपरेटिंग मुनाफा काफी हद तक अनुमानों के मुताहित रहा है और इसके स्टैंडअलोन ऑपरेशन ने अभी भी 14 हजार प्रति टन के उच्च EBITDA मार्जिन को बरकरार रखा है।


    जियोजित बीएनपी पारिबास (Geojit BNP Paribas)

    ब्रोकरेज ने कहा कि जून तिमाही में, यूरोपीय बाजारों में रिकवरी के साथ कंपनी का घरेलू प्रदर्शन मजबूत रहा। वॉल्यूम विस्तार, भारत में स्थिर मांग और यूरोपीय बाजारों में रिकवरी पर ध्यान देने के साथ, हमें उम्मीद है कि निकट भविष्य में इसके रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ इसने टाटा स्टील को 135 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ Buy (खरीद) रेटिंग दी हुई है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 12.31 फीसदी की तेजी आने की संकेत देता है।

    यह भी पढ़ें- Multibagger Stocks: 3 साल में बुन दिया 1658% रिटर्न, अब कमजोर तिमाही के बावजूद एक्सपर्ट ने बढ़ा दिया टारगेट

    एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct)

    ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि कंपनी भारत में अपना क्षमता विस्तार कर रही है, लेकिन दूसरी तिमाही में इसका स्प्रेड सपाट रहने के करीब है। इसके चलते इसने टाटा स्टील को 125 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ होल्ड (Hold) की रेटिंग दी है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 4 फीसदी की तेजी आने की संकेत देता है।

    कैसे रहे थे टाटा स्टील के जून तिमाही के नतीजे?

    टाटा स्टील का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा करीब 93 फीसदी गिरकर 525 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मुनाफे में यह गिरावट उसके यूरोप बिजनेस के कारण आई। हालांकि इस गिरावट के बावजूद कंपनी का प्रदर्शन एनालिस्ट्स के अनुमानों से बेहतर रहा। एनालिस्ट्स ने जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर 125 करोड़ रुपये के आसपास रहने का अनुमान जताया था। टाटा स्टील का टोटल इनकम जून तिमाही में करीब 4.75 फीसदी गिरकर 63,698.15 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 63,698.15 करोड़ रुपये था।

    डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

    Vikrant singh

    Vikrant singh

    First Published: Aug 09, 2023 5:48 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।