कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार का एफएंडओ हीटमैप बेयरिश नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज पिरामल एंटरप्राइजेज, लॉरस लैब्स, मैनकाइंड, ग्रैन्यूल्स इंडिया और बॉश के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं वोडाफोन आइडिया, बीएसई, हिंद जिंक, गोदरेज प्रॉपर्टीज और पीबी फिनटेक में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि एसबीआई कार्ड, जियो फाइनेंशियल, मझगांव डॉक, टेक महिंद्रा और एबीबी इंडिया में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, सोलर इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, ट्रेंट और महानगर गैस में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टाटा टेक्नोलॉजी, पेटीएम, ब्लू स्टार और बिड़लासॉफ्ट के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-