Get App

बाजार गिरावट पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने टाटा टेक्नोलॉजी, पेटीएम, ब्लू स्टार और बिड़लासॉफ्ट में कराई ट्रेडिंग

Paytm के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए राजेश पालवीय ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 975 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Paytm के शेयर में 1010/1025 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 960 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 5:05 PM
बाजार गिरावट पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने टाटा टेक्नोलॉजी, पेटीएम, ब्लू स्टार और बिड़लासॉफ्ट में कराई ट्रेडिंग
BirlaSoft पर SMIFS के शरद अवस्थी ने 418 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 525 रुपये का लक्ष्य की उम्मीद जताई

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार का एफएंडओ हीटमैप बेयरिश नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज पिरामल एंटरप्राइजेज, लॉरस लैब्स, मैनकाइंड, ग्रैन्यूल्स इंडिया और बॉश के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं वोडाफोन आइडिया, बीएसई, हिंद जिंक, गोदरेज प्रॉपर्टीज और पीबी फिनटेक में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि एसबीआई कार्ड, जियो फाइनेंशियल, मझगांव डॉक, टेक महिंद्रा और एबीबी इंडिया में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, सोलर इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, ट्रेंट और महानगर गैस में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टाटा टेक्नोलॉजी, पेटीएम, ब्लू स्टार और बिड़लासॉफ्ट के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Tata Technology

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि Tata Technology के स्टॉक में जुलाई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 720 के स्ट्राइक वाली कॉल 22 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 35 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 14 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Axis Securities के राजेश पालवीय का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Paytm Future

Axis Securities के राजेश पालवीय ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Paytm के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 1010/1025 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 402 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 960 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें