Credit Cards

TCS Q2 Results preview : TCS Q2 नतीजों पर छंटनी मुआवजे का एकमुश्त असर संभव, BFSI और HI-TECH सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद

TCS Q2 Results : ICICI डायरेक्ट का कहना है कि दूसरी तिमाही में TCS की कॉन्सटेंट करेंसी आय में तिमाही आधार पर 1.2% की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। वहीं, MOSL का कहना है कि दूसरी तिमाही में TCS की कॉन्सटेंट करेंसी आय में तिमाही आधार पर 1% की ग्रोथ देखने को मिल सकती है

अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 6:53 PM
Story continues below Advertisement
TCS Results preview : टीसीएस के दूसरी तिमाही के नतीजों पर छंटनी मुआवजे का एकमुश्त असर संभव है। ब्रोकरेजेज ने रिपोर्ट्स में अभी छंटनी मुआवजे को शामिल नहीं किया है

TCS Q2 Results preview : बाजार की नजर कल आने वाले TCS के नतीजों पर है। कैसे हो सकते हैं कंपनी के नतीजे, इस पर बात करते हुए सीएनबीस -आवाज़ के आशीष वर्मा ने कहा कि IT सेक्टर के लिए Q2 कमजोर रह सकता है। Q1 के मुकाबले Q2 में कोई खास सुधार नहीं होने की संभावना है। लेकि कोई बड़ा झटका लगने की भी आशंका नहीं हैं।

TCS: Q2 नतीजों की टाइमलाइन

कल 03:30 PM के बाद कंपनी के नतीजे आएंगे। जबकि, 07:00 PM पर इसकी कॉन्फ्रेंस कॉल होगी। 05:30 PM पर कंपनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि कल सर रतन टाटा की पुण्यतिथि होने के चलते कंपनी ने प्रेस कॉन्फेंस रद्द कर दी है। हालांकि एनालिस्ट कॉल समय पर होगी।


CS Q2: CC आय अनुमान

ICICI डायरेक्ट का कहना है कि दूसरी तिमाही में TCS की कॉन्सटेंट करेंसी आय में तिमाही आधार पर 1.2% की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। वहीं, MOSL का कहना है कि दूसरी तिमाही में TCS की कॉन्सटेंट करेंसी आय में तिमाही आधार पर 1% की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इक्विरस की राय है कि दूसरी तिमाही में TCS की कॉन्सटेंट करेंसी आय में तिमाही आधार पर 0.6% की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। यस सिक्योरिटीज के मुताबिक दूसरी तिमाही में TCS की कॉन्सटेंट करेंसी आय में तिमाही आधार पर 0.3% की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। नुवामा के मुताबिक इस अवधि में कंपनी की कॉन्सटेंट करेंसी आय में तिमाही आधार पर 0.2% की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। जबकि, सीएनबीसी-आवाज़ का अनुमान है कि कंपनी की कॉन्सटेंट करेंसी आय में तिमाही आधार पर 0.66% की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

TCS: आय के लिए ट्रिगर

कंपनी के BFSI और HI-TECH सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इसके इंटरनेशनल कारोबार में भी अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। वहीं, भारतीय कारोबार की ग्रोथ फ्लैट रह सकती है।

TCS: Q2 मार्जिन अनुमान

इक्विरस का कहना है कि दूसरी तिमाही में TCS के मार्जिन में 47 Bps की सुधार देखने को मिल सकता है। वहीं, ICICI डायरेक्ट को तिमाही आधार पर कंपनी के मार्जिंन में 10 Bps बढ़त की उम्मीद है। HDFC सिक्योरिटीज को तिमाही आधार पर कंपनी के मार्जिंन में 9 Bps गिरावट की उम्मीद है। वहीं, MOSL का मानना है कि इस अवधि में कंपनी के मार्जिंन में 20 Bps गिरावट आ सकती है। यस सिक्योरिटीज का भी मानना है कि दूसरी तिमाही में कंपनी में मार्जिन में तिमाही आधार पर 42 Bps की कमी आ सकती है। जबकि, सीएनबीसी-आवाज़ का अनुमान है कि कंपनी का मार्जिन सपाट रह सकता है।

TCSके मार्जिन के लिए ट्रिगर की बात करें तो एक्सपर्ट्स का कहना है कि Q2 में वेतन बढ़ोतरी का एक महीने का असर दिखेगा। वहीं, BSNL प्रोजेक्ट और कमजोर रुपये से पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा।

Market outlook : लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए आगे कैसी रह सकती है इसकी चाल

TCS: Q2 मुनाफे का अनुमान

इक्विरस का कहना है कि दूसरी तिमाही में TCS के मुनाफे में तिमाही आधार पर 0.5% की बढ़त देखने को मिल सकती है। MOSL का कहना है कि दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में तिमाही आधार पर 1.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है। ICICI डायरेक्ट का अनुमान है कि दूसरी तिमाही में TCS के मुनाफे में तिमाही आधार पर 1.6% की बढ़त देखने को मिल सकती है। HDFC सिक्योरिटीज का कहना है कि दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में तिमाही आधार पर 3.2% फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है।

TCS Q2 नतीजों पर छंटनी मुआवजे का एकमुश्त असर संभव है। ब्रोकरेजेज ने रिपोर्ट्स में अभी छंटनी मुआवजे को शामिल नहीं किया है। कंपनी के नतीजों में छंटनी और कर्मचारियों की रीस्ट्रक्चरिंग पर होने वाली कमेंट्री, GenAI के कामकाज, प्राइसिंग, हायरिंग पर असर, मैक्रो अनिश्चितता के बीच ग्राहक खर्च H1B वीजा पर निर्भरता, BSNL डील अपडेट और JLR-साइबर अटैक के असर पर होने वाली पर नजरें रहेंगी।

TCS के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह शेयर साल के शिखर 4494 रुपए से 33% नीचे ट्रेड कर रहा है। आज यह स्टॉक 53.50 रुपए यानी 1.80 फीसदी की बढ़त के साथ 3027.20 रुपए पर बंद हुआ है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।