TCS Share Price: टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने यूके (यूनाइटेड किंगडम) की दिग्गज इंश्योरेंस कंपनी अवीवा (Aviva) के साथ साझेदारी आगे बढ़ाने का ऐलान किया है। इसका असर आज टीसीएस के शेयरों पर दिख रहा है। टीसीएस के शेयर आज BSE पर 0.41 फीसदी की मजबूती के साथ 3814.75 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 0.94 फीसदी के उछाल के साथ 3834.90 रुपये तक पहुंच गया था। हालांकि जिस डील का असर टीसीएस के शेयरों पर दिख रहा है, कंपनी ने उसकी साइज का खुलासा नहीं किया है लेकिन मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक यह मेगा डील हो सकती है। मेगा डील आमतौर पर 50 करोड़ डॉलर से अधिक की होती है।
