TCS फिर करेगी शेयर बायबैक! इस कारण ब्रोकरेज ने जताई संभावना

TCS Buyback: हाल ही में आईटी कंपनी इंफोसिस ने बायबैक के प्रस्ताव का खुलासा किया था। अब एक और दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएश के बायबैक की संभावना बनने लगी है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए का ऐसा ही मानना है। जानिए सीएलएसए का टीसीएस को लेकर क्या रुझान है और टीसीएस ने इससे पहले कब बायबैक किया था?

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 4:13 PM
Story continues below Advertisement
TCS Buyback: टाटा ग्रुप की आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) एक बार फिर बायबैक कर सकती है।

TCS Buyback: टाटा ग्रुप की आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) एक बार फिर बायबैक कर सकती है। हॉन्ग कॉन्ग की ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए का ऐसा ही मानना है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इंफोसिस की शेयर बायबैक की तैयारियों के बाद टीसीएस पर भी ऐसा करने का दबाव दिख सकता है ताकि कमजोर मांग के माहौल के बीच भरोसा बनाए रहे। इसका आज शेयरों पर फिलहाल पॉजिटिव असर दिखा। आज बीएसई पर यह 0.44% की बढ़त के साथ ₹3123.95 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 0.91% के उछाल के साथ ₹3138.30 (TCS Share Price) पर है।

TCS Buyback: क्या कहना है CLSA का?

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए का कहना है कि इंफोसिस ने शेयर बायबैक से जुड़े प्रस्ताव का ऐलान किया तो अब कमजोर माहौल के बीच टीसीएस पर भी भरोसा बनाए रखने को ऐसा ही करने का दबाव बना है। पिछली बार टीसीएस ने वर्ष 2023 ने बायबैक किया था। सीएलएसए के मुताबिक अब इस बार कंपनी दिसंबर 2025 तिमाही में यह अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ा स्पेशल डिविडेंड देने की बजाय करीब ₹20 हजार करोड़ का टेंडर ऑफर में बायबैक का विकल्प चुन सकती है। इस ऐलान का शेयरों पर क्या असर होगा, इसे लेकर सीएलएसए का कहना है कि पिछले पांच बार के बायबैक के हिसाब से शुरुआती ऐलान की तारीख से बायबैक की समाप्ति तक शेयरों के भाव मजबूत हुए हैं।


शेयरों का क्या है टारगेट प्राइस?

सीएलएसए ने आकर्षक वैल्यूएशन और शेयर बायबैक की उम्मीदों के साथ-साथ अमेरिकी फेड रेट कटौती, वैश्विक एआई स्पेंडिंग और अमेरिका-भारत ट्रेड वार के सुलझने की उम्मीदों पर टीसीएस की आउटपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस ₹4,279 पर फिक्स किया है। सीएलएसए का कहना है कि जून तिमाही से मांग को लेकर कंपनी के रुझान में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन एआई से रेवेन्यू के मौकों को लेकर कंपनी काफी उत्साहित है। टीसीएस के मैनेजमेंट का मानना है कि आईटी पर ओवरऑल खर्च में बढ़ोतरी की संभावना है जिससे कंपनी के रेवेन्यू पर नेट रेवेन्यू-पॉजिटिव असर दिखने की उम्मीद है। इसे कवर करने वाले 51 एनालिस्ट्स में से 34 ने इसे खरीदारी, 12 ने होल्ड और 5 ने सेल रेटिंग दी है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

टीसीएस के शेयर पिछले साल 11 सितंबर 2024 को ₹4548.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह 11 महीने में 34.21% फिसलकर 4 अगस्त 2025 को ₹2992.05 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

Infosys Buyback: कब होगा ऐलान?

इंफोसिस के बोर्ड की आज 11 सितंबर को बैठक है। इसमें पांचवी बार शेयर बायबैक को लेकर फैसला होगा। इससे पहले कंपनी ने पहली बार अगस्त 2017 में शेयर बायबैक का फैसला किया था। उसके बाद से कंपनी ने जनवरी 2019, अप्रैल 2021 और अक्टूबर 2022 में शेयर बायबैक का ऐलान किया था।

Infosys Buyback: पांचवी बार बायबैक करेगी इंफोसिस, पिछले ऐलानों के बाद कैसी थी शेयरों की चाल?

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Sep 11, 2025 11:01 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।