टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का शेयर शुक्रवार 19 जनवरी को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाला है। कंपनी ने अपने दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी करते हुए घोषणा की थी कि उसके बोर्ड ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 9 रुपये के अंतरिम और 18 रुपये के स्पेशल डिविडेंड को मंजूरी दी है। इस तरह कुल 27 रुपये के डिविडेंड को मंजूरी दी गई है। डिविडेंड के लिए 19 जनवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है।
डिविडेंड, TCS (Tata Consultancy Services) के उन शेयरधारकों को दिया जाएगा, जिनका नाम रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में बेनिफीशियल ओनर्स के तौर पर 19 जनवरी 2024 तक दर्ज होगा। अंतरिम और स्पेशल डिविडेंड एलिजिबिल शेयरहोल्डर्स के खाते में 5 फरवरी 2024 को क्रेडिट किया जाएगा।
TCS का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 8.2 प्रतिशत बढ़कर 11735 करोड़ रुपये रहा। विदेशी मुद्रा में आय बढ़ने और कुल वृद्धि से उसका लाभ बढ़ा है। भारत समेत अन्य उभरते बाजारों में मजबूत डबल डिजिट ग्रोथ के चलते तीसरी तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू भी 4 प्रतिशत बढ़कर 60,583 करोड़ रुपये हो गया।
19 जनवरी को TCS का शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ खुला। यह करीब 1 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ 3938 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। पिछले एक साल में कंपनी के स्टॉक ने करीब 16 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। TCS भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। इसका मार्केट कैप 14,41,794 करोड़ रुपये है। सितंबर 2023 के आखिर तक TCS में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 72.30 प्रतिशत और पब्लिक की 27.70 प्रतिशत थी।